सड़क नहीं होने से आवागमन में काफी परेशानी होती है। कृपया मदद करें।
संपर्क व्यक्ति संख्या: 7970183130————————————————————————————————————-
Village: Wahanpur, Panchayat: Wahanpur, Mandal: Bastar Nar, , District: Bastar. State: Chhattisgarh Mankuram Vanjam said that they are facing a lot of difficulties because there is no road in their village. He said there are more than 300 families in the village. They said that there is no road for 3 kilometers from the main road. He said that during the rainy season, the entire road is muddy, causing difficulties in transportation. He said that they have applied to the Chief Minister and yet the village has not received road facilities. That is why they are asking the colleagues of CGNet to talk to the authorities and provide road facilities to their village. District CEO No:7052481549
Contact Person No:7970183130
Posted on: Dec 04, 2022. Tags: BASTAR BASTARNAR CG PROBLEM ROAD
हमारे गाँव में रोड की समस्या है आने जाने में दिक्कत होती है, मदद की अपील-
ग्राम पंचायत-कापानार, (पुजारीपारा) ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मंगलेश कुमार बता रहे हैं उनके गाँव में रोड की समस्या है,10 किलोमीटर रोड नहीं बना है, जिससे आने जाने में दिक्कत होती है, समस्या के निराकरण के लिए उन्होंने सरपंच सचिव के पास आवेदन किया लेकिन इस पर कोई कारवाही नहीं हुई इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो अपील कर रहे हैं, कि दिए गये नंबर पर अधिकारियों से बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करे: सरपंच@7678636325, सचिव@7544645458, संपर्क नंबर@7646919662.
Posted on: Dec 04, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG KAPANAR MANGLESH KUMAR PROBLEM ROAD
गांव में रोड नहीं होने के कारण लोगों को आने जाने में बहुत दिक्कत होती है, कृपया मदद करें-
मंतूराम बैंजाम, ग्राम पंचायत वाहनपुर, ब्लॉक बास्तानार जिला बस्तर छत्तीसगढ़ से बता रहे हैं उनके गांव में रोड की बहुत समस्या है लोगों को आने जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सभी लोग कच्ची रास्ते से आना जाना करते है। इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत दर्ज किए थे, परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुआ। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गए नंबर पर बात कर के गांव में रोड बनवाने में मदद करें ताकि गांव के लोगों को आने जाने में सुविधा हो सके । संपर्क नंबर@7970183130, सीईओ@7025248159.
Posted on: Dec 03, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG PROBLEM ROAD
हमारे गांव में रोड की बहुत समस्या है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-येरमुर, ब्लाक-लोहांडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सम्पदराम मोहरे बता रहे हैं उनके गांव में रोड नहीं बना है बरसात के दिनों में लोग चल नहीं पाते हैं कीचड़ हो जाता है| पतलागुडा से लेकर लाकीगुडा तक रोड खराब है| लगभग डेढ़ किलोमीटर तक नहीं बना है, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत किये हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गयें नंबर पर बात कर के समस्या का निराकरण कराने में मदद करें| विधायक@9669056551, संसद@9406077448, सरपंच@7746075395, संपर्क नंबर@7724897752.
Posted on: Dec 02, 2022. Tags: BASTAR CG LOHANDIGUDA PROBLEM ROAD
गांव में सड़क नहीं बना है, आने जाने में बहुत दिक्कत होती है, कृपया मदद करें
ग्राम पंचायत तीर्थुम, ब्लाक बास्तानार, जिला बस्तर छत्तीसगढ़ से मेडाराम जी बता रहे हैं। उनके गांव में रोड की बहुत समस्या है पटेल पारा से पहुंच मार्ग तक रोड नहीं बना है बरसात के दिनों में लोगों को आने जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसके लिए उन्होंने कई बार सूचना किया है सचिव सरपंच को लेकिन अभी तक रोड नहीं बना है इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबर पर बात करके समस्या का समाधान कराने में मदद करें। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9424212134.