हमारे गाँव का हैण्डपंप ख़राब होने से पानी की बहुत समस्या है, कृपया मदद करें...
ग्राम पंचायत-पतालपुर, वार्ड क्रमांक 4 ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर, (छत्तीसगढ) से बलदेव नाग बता रहें है कि उनके गांव का हैंडपंप 4 महीने से खराब है 1 किलोमीटर दूर नाला से पानी लाकर पीते है, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को बोले परन्तु अभी तक ठीक नहीं हुआ है, इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रहे हैं कि दिये गयें नंबरों पर बात कर हैण्डपंप सुधार कराने में मदद करें: संपर्क@ 9406381413, सरपंच@7647027844, उपसचिव@75887775251, सीईओ@8959393222.(183843)