गांव में 6 महीनें से हैण्डपम्प खराब है, वहाँ के लोग 1 किलों मीटर दुर कुआ से गंदा पानी लाना पड़ता है
ग्राम पचायत-छिंदवाडा, ब्लाक-लौहंडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से वीरनाथ भारद्वाज बता रहें हैं कि उनके गांव में 6 महीनें से हैण्डपम्प खराब है, वहाँ के लोग 1 किलों मीटर दुर कुआ से गंदा पानी लाना पड़ता है, इस संबंध में उन्होंने कई बार आवेदन दिया है लेकिन कोई कारवाही नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर पानी की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क@6263825936, सरपंच@6267226641सचिव@ 6260032243, कलेक्टर@8458956694, PHE@ 07782222224. GT
Posted on: Oct 17, 2022. Tags: BASTAR PROBLEM CG GUHAR HANDPUMP LOHANDIGUDA VEERNATH BHARADWAJ WATER
हैण्डपंप खराब है, 5 किलोमीटर दूर से पानी लाते हैं...
ग्राम पंचायत-गांजो पारा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बलीराम बता रहे हैं, पारा में 22 घर है जो पानी की समस्या से परेशान हैं, पारा में हैण्डपंप खराब हो गया है, लोगो को पानी के लिये 5 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है, झिरिया से पानी लाते हैं, उन्होंने सचिव, सरपंच को आवेदन किया है लेकिन कोई कारवाही नहीं हो रही है इसलिये निवासी सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर समस्या का समाधान कराने में मदद करें: PHE@07782222224, CEO@9406016762, कलेक्टर@8458956694.
Posted on: Aug 06, 2022. Tags: BALIRAM BASTAR PRONLEM GUHAR HANDPUMP WATER
हैण्डपम्प लगा है लेकिन 3 साल खराब हो गया है, लोगों को पानी की बहुत समस्या हो रही है,
ग्राम पंचायत-कुम्हारसादर, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सनुराम पोयाम बता रहें है कि उनके गांव में हैण्डपम्प लगा है लेकिन 3 साल खराब हो गया है, लोगों को पानी की बहुत समस्या हो रही है, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत किए है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई इसलिए वे सीजीनेट साथियों से मदद कि अपील कर रहें हैं कि दिए गए नंबरों पर बात कर के हैण्ड पम्प लगवाने मे मदद करें : संपर्क@6263130302, PHE@892717313, कलेक्टर@8458956694
Posted on: Jul 19, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR PROBLME CG HANDPUMP WATER
हमारे गांव में पानी कि बहुत समस्या है, निवासियों को दूर से पानी लाना पड़ता है,
ग्राम पंचायत-बड़ेकाकलूर, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) जयप्रकाश बैख बता रहे हैं कि उनके गांव के माड़ागुंडी पारा में पानी की बहुत समस्या हैं, 15 घर की बस्ती हैं और वहां एक हैण्डपंप है, लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी नही मिलती हैं, निवासियों को दूर से पानी लाना पड़ता है, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत कियें हैं लेकिन अभी तक नही बना हैं, वे सीजीनेट श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबर पर बात कर पानी की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: सरपंच@9479019041, PHE@07782222224, कलेक्टर@8488956694.( 186407) GT
Posted on: Jul 08, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR PROBLEM CG GUHAR HANDPUMP JYAPRKASH BAIKH WATER
हमारे गांव के पंचायत भंवन हैण्डपम्प नही लगा है लोगों को दुर जाना पड़ता हैं...कृपया मदद करें
ग्राम पंचायत-बड़े किलेपाल, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से देवाराम करमा बता रहें है कि उनके गांव के गुरिया पारा में पंचायत भवन में हैण्डपम्प नही बना हैं, बाहर से आते हैं तो पानी दूर से लाना पड़ता हैं, इसके लिए उन्होंने कई बार आवेदन दिये हैं, लेकिन अभी तक उनका कोई सुनवाई नही हुआ अभी तक हैण्डपंप नही बना , इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके हैण्डपम्प बनवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@9407692532, CEO@9406016762, कलेक्टर@8458956694.