बरसात के दिनों में आने जाने में बहुत समस्या होती है...कृपया मदद करें
ग्राम पंचायत-दामनाराज, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मंगलूराम नाग कि उनके गांव में सीसी रोड कि बहुत समस्या है, बरसात के दिनों में आने जाने में बहुत समस्या होती है| इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके सीसी रोड बनवाने में मदद करें: संपर्क@9098854997, कलेक्टर@8458956694.
Posted on: Jun 28, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG PROBLEM ROAD
रोड कि बहुत समस्या है लोगों को बरसात के दिनों में आने जाने में बहुत दिक्कत होती है,
ग्राम पंचायत-पालम, ब्लाक-लौहंडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से शुकुलराम कश्यप बता रहें हैं कि उनके गांव में रोड कि बहुत समस्या है लोगों को बरसात के दिनों में आने जाने में बहुत दिक्कत होती है, इसके लिए उन्होंने आवेदन किये हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं, इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की मांग कर रहे है कि इन नम्बरों में बात कर रोड बनवानें में मदद करें: सरपंच /संपर्क@7647007595, कलेक्टर@8458956694, CEO@8889251366,
Posted on: Jun 22, 2022. Tags: BASTAR CG LOHANDIGUDA PROBLEM ROAD
गांव के लोगों की 1 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है, कृपया मदद करें
ग्राम पंचायत-सिलपुमेडा, जिला-बस्तर, (छत्तीसगढ़) से सुनील कुमार गावड़े बता रहे हैं, गाँव में पानी की समस्या है, निवासी झरिया से पानी लाते हैं, 1 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है| नहाने के लिये गाँव में बने छोटे तालाब का उपयोग करते हैं पीने की पानी मुख्य समस्या है| उनका कहना है कि लोगो ने इसके लिये आवेदन किया है, लेकिन काम नहीं हो पाया है| निवासी सोलर पंप लगवाना चाहते है| जिससे पानी की सुविधा हो सके| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर समस्या का निराकरण कराने के लिये मदद करें| सरपंच@7828989473, सचिव@9399134286, CEO@9406016762, कलेक्टर@8458956694.
Posted on: Jun 16, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG PROBLEM
एक सोलर पम्प से पर्याप्त पानी नहीं मिलता है, पानी के लिये झगड़ा होता है...
ग्राम पंचायत-करंगाली, पटेल पारा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से अनिल कुमार पोडियाम बता रहे हैं, गांव में एक सोलर पंप लगा है, जिसमे पर्याप्त पानी नहीं निकलता है, पानी के लिये लड़ाई झगड़ा होता है, लोगो को परेशान होना पड़ता है| गाँव के लोगो ने अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत कराते हुये एक और पंप लगवाने के लिये आवेदन किया है लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है| इसलिये निवासी अनिल कुमार सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर संपर्सक कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: CEO@9406016762, PHE@07782222224, कलेक्टर@8458956694.
Posted on: Jun 03, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG PAMP PROBLEM SOLAR
पीने की पानी की समस्या है, सोलर पंप लगवाने के लिये मदद करें-
ग्राम पंचायत-सिलपुमेडा, जिला-बस्तर, (छत्तीसगढ़) से सुनील कुमार गावड़े बता रहे हैं, गाँव में पानी की समस्या है, निवासी झरिया से पानी लाते हैं, 1 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है| नहाने के लिये गाँव में बने छोटे तालाब का उपयोग करते हैं पीने की पानी मुख्य समस्या है| उनका कहना है कि लोगो ने इसके लिये आवेदन किया है, लेकिन काम नहीं हो पाया है| निवासी सोलर पंप लगवाना चाहते है| जिससे पानी की सुविधा हो सके| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर समस्या का निराकरण कराने के लिये मदद करें| सरपंच@7828989473, सचिव@9399134286, CEO@9406016762, कलेक्टर@8458956694.