6-7 साल से हो गया अभी तक उनका राशन कार्ड नहीं बना है, कृपया मदद करें-
ग्राम-नेगानार, पंचायत-नेगानार, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) के तरईगुडा से शांति जी बता रहे हैं कि 6-7 साल से हो गया अभी तक उनका राशन कार्ड नहीं बना है जबकि सरपंच सचिव को भी अनुरोध किया गया है और वे लोग आश्वाशन देते रहते हैं परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है और इनके पास जमीन भी नहीं है जिसमे अनाज उगा सकें इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके राशन कार्ड बनवाने में मदद करें : संपर्क नम्बर@9407638341. दरभा CEO@9425592215.
Posted on: Oct 07, 2022. Tags: BAI BASTAR PROBLEM CG DARBHAR RATION CARD SHANTI
6-7 साल से मेरा राशन कार्ड नहीं बन रहा है, बोलने पर आश्वासन देते रहते है...
ग्राम-नेगानार, पंचायत-नेगानार, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) के तरईगुडा से शांति जी बता रहे हैं कि 6-7 साल से हो गया अभी तक उनका राशन कार्ड नहीं बना है जबकि सरपंच सचिव को भी अनुरोध किया गया है और वे लोग आश्वाशन देते रहते हैं परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है और इनके पास जमीन भी नहीं है जिसमे अनाज उगा सकें इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके राशन कार्ड बनवाने में मदद करें : संपर्क नम्बर@9407638341. दरभा CEO@9425592215.
Posted on: Oct 05, 2022. Tags: BAI BASTAR PROBLEM CG DARBHAR RATION CARD SHANTI
IMPACT :सीजीनेट में रिकॉर्ड किए दो महीने के बाद सीजीनेट के मदद से उनके घर में मीटर लग गया
सिधुराम मंडावी, नगर पालिका शांतिनगर जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़ से बता रहे हैं उनके घर मीटर नहीं लगा था। दो साल हो गया था। फिर उन्होंने अपनी संदेश सीजीनेट में रिकॉर्ड किए दो महीने के बाद सीजीनेट के मदद से उनके घर में मीटर लग गया। इसलिए सीजीनेट के साथियों को धन्यवाद दे रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@940797620.
Posted on: Sep 23, 2022. Tags: CG IMPACT NARAYANPUR SHANTINAGR
जीवन की ज्योति जगी, जीवन की ज्योति जगी जगी...गीत
ग्राम-शांतिपारा, ब्लाक-कुनकुरी, जिला-जशपुर (छत्तीसगढ़)संगीता एक्का जी एक दिव्यान्गता दिवस पर एक गीत सुन रहे हैं:
जीवन की ज्योति जगी, जीवन की ज्योति जगी जगी-
देश यह योद्धा के बदले में, जीवन की ज्योति जगी-
जीवन की ज्योति जगी, जीवन की ज्योति जगी जगी..
Posted on: Sep 09, 2022. Tags: JASHAPUR KUNAKURI MASIH SANGITA EKKA SHANTIPARA SONG
सीसी रोड नहीं बना है, आने जाने में दिक्कत होती है...
ग्राम पंचायत-पांडपारा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से शांति पोयाम बता रही हैं कि उनके गांव में सीसी रोड नहीं बना है, ये सड़क मुख्य सड़क से मिलती है| बरसात के दिनों में आने जाने में समस्या होती है| इस संबंध में सरपंच के पास आवेदन किये हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है, इसलिये वे सीजीनेट सुनने वाले साथियों से निवेदन कर रही हैं कि दिये नंबरों पर अधिकारियो से बात कर सीसी रोड बनवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@6268616684. सरपंच@9772052457, CEO@9004037600.