हमारे पारे के शौचालय अधूरे बने है शौच करने बाहर जाना पड़ता है, कृपया शौचालय बनाने में मदद करें...
लोहारपारा ग्राम+पंचायत-अलवा, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से फगनूराम बघेल जो वार्ड 1 के वार्ड पंच बता रहें है कि शौचालय अधुरा बना है कोई-कोई अपने से बनाये है उसका भी पैसा मिलेगा,बोल के लेकिन उसका अभी तक पैसा भी नहीं मिला, अधुरा शौचालय होने से शौच करने बाहर जाते है, पारा में टोटल 37 घर है सभी लोग बाहर जाते है बारिश के समय बाहर शौच जाना पड़ता है जिसके कारण सांप बिच्छु का डर बना रहता है, इसलिये साथी सीजीनेट सुनने वाले सभी साथियों से मदद की अपील कर रहें है दिये गये अधिकारीयों के नम्बर पे बात कर शौचायल बनवाने में मदद करें : सरपंच नंबर@9691206560, CEO नंबर@7835814506.
Posted on: May 11, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA PROBLEM
रोड कि बहुत समस्या है लोगों को बरसात के दिनों में आने जाने में बहुत दिक्कत होती है,
ग्राम पंचायत-पालम, ब्लाक-लौहंडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से शुकुलराम कश्यप बता रहें हैं कि उनके गांव में रोड कि बहुत समस्या है लोगों को बरसात के दिनों में आने जाने में बहुत दिक्कत होती है, इसके लिए उन्होंने आवेदन किये हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं, इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की मांग कर रहे है कि इन नम्बरों में बात कर रोड बनवानें में मदद करें: सरपंच /संपर्क@7647007595, कलेक्टर@8458956694, CEO@8889251366,
Posted on: May 11, 2022. Tags: BASTAR CG LOHANDIGUDA PROBLEM ROAD
जिओ का नेटवर्क नहीं बताता है वहाँ किसी का तबियत खराब हो जाने से एम्बुलेंश को कॉल भी नही कर पाते है,
ग्राम पंचायत-पालम, ब्लाक-लौहंडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से शुकुलराम कश्यप बता रहें हैं कि उनके गांव में जिओ का नेटवर्क नहीं बताता है वहाँ किसी का तबियत खराब हो जाने से एमुलेंश को कॉल भी नही कर पाते है, इसके लिए उन्होंने आवेदन किये हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं, इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की मांग कर रहे है कि इन नम्बरों में बात कर जिओ नेटवर्क लगवाने में मदद करें : संपर्क@7647007595, कलेक्टर@8458956694, CEO@8889251366.
Posted on: May 02, 2022. Tags: BASTAR PROBLEM CG LOHANDIGUDA NETWORK
गांव में एक ही हैण्डपम्प लगा है,उसमे पर्याप्त पानी नही मिल पाता है,
ग्राम पंचायत-भाटापारा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से शांति पोयाम बता रहें हैं उनके गांव में एक ही हैण्डपम्प लगा है,उसमे पर्याप्त पानी नही मिल पाता है, वहाँ 50 घर का बस्ती है, 1 किलो मीटर दुर कुआ से पानी लाना पड़ता है इसके लिए उन्होंने सचिव-सरपंच के पास शिकायत किये है लेकिन कोई ध्यान नही दे रहें हैं, इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात कर के हैण्डपम्प लगवाने में मदद करें: संपर्क@6268616684, सरपंच@9772052457, PHE@8927173133.
Posted on: May 02, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR PROBLEM CG HANDPUMP WATER
आवेदन करते हैं लेकिन रोड नहीं बन रहा है...
विकासखण्ड-बास्तानार, जिला-बस्तर, छत्तीसगढ़ से राजूराम पोयाम बता रहे हैं, गाँव में रोड की समस्या है, रोड की लम्बाई 5 किलोमीटर है, रोड नहीं बने होने से वाहन नहीं आ पाते हैं, इस संबंध में पंचायत में कई बार बोल चुके हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर संपर्क कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@7389006876. सरपंच@9770252457, CEO@9406016762, कलेक्टर@8458956694.