हैण्डपंप खराब है, 5 किलोमीटर दूर से पानी लाते हैं...
ग्राम पंचायत-गांजो पारा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बलीराम बता रहे हैं, पारा में 22 घर है जो पानी की समस्या से परेशान हैं, पारा में हैण्डपंप खराब हो गया है, लोगो को पानी के लिये 5 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है, झिरिया से पानी लाते हैं, उन्होंने सचिव, सरपंच को आवेदन किया है लेकिन कोई कारवाही नहीं हो रही है इसलिये निवासी सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर समस्या का समाधान कराने में मदद करें: PHE@07782222224, CEO@9406016762, कलेक्टर@8458956694.