हमारे गांव में सीसी रोड नही होने के कारण गाड़ी नही चल पाती है, और बीमार होने से हॉस्पिटल नहीं जा पात
ग्राम-मुतानपाल, ब्लॉक-बास्तानार,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बलिराराम कश्यप बता रहे हैं, की उनके मोहल्ले में 10 घरो का बस्ती हैं|उनके मोहल्ले में सीसी रोड की दिक्कत है|लोगो को आने-जाने में परेशानी होती है| इसके लिए कई बार शिकायत किये हैं, पर आज तक नही बना है| इसीलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं| दियें गयें नंबरों पर बात कर उनकी समस्या का निराकरण करने में मदद करें: सरपंच@9479155488, संपर्क@7879843106, कलेक्टर@8488956694, सीईओ@9406016762.
Posted on: Jan 02, 2022. Tags: BALIRAM KASHYAP BASTANAR BASTAR CG CC PROBLEM ROAD
हमारे गांव में 3 महीने से हैंडपंप खराब है, बोलने पर भी ध्यान नही दे रहे हैं, कृपया मदद करे-
बलीराम ग्राम पंचायत-किलेपाल नंबर 03 गांजोपारा, ब्लाक-बस्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं, उनकी गांव में हैंडपंप है उसमे 3 महीने से पाइप खराब हो गया है, वहां के लोग किधर उधर से पानी ला कर देते हैं , इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को आवेदन किए हैं लेकिन आज तक नहीं लगा है इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गए नंबरों से बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें : सरपंच@9407972439, सचिव @9424169681, संपर्क नंबर@6266882999.
Posted on: Jan 01, 2022. Tags: BALIRAM BASTANAR BASTAR CG PROBLEM WATER
हमारे गांव में पानी कि बहुत समस्या है, लोगों दुर से पानी लाकर पीना पड़ता है, कृप्या मदद करें-
ग्राम पंचायत-गांजोपारा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बलीराम बता रहें हैं कि उनके गांव में हैण्डपम्प खराब हो गया हैं, 22 घर कि बस्ती है वहाँ के लोगों ने 5 किलोमीटर दुर से पीने के लिए पानी लाना पड़ता हैं, इसके लिए सचिव सरपंच को बोले लेकिन अभी तक बिजली नहीं लगी हैं, इसलिए वे साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात कर के हैण्डपम्प ठीक कराने में मदद करें: PHE@07782222224, कलेक्टर@8488956694, CEO@9004037600.
Posted on: Nov 20, 2021. Tags: BALIRAM BASTANAR BASTAR PROBLME CG WATER
हमारे गाँव में सीसी रोड अधूरा बना हैं बोलने पर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं कृपया मदद करे...
ग्राम-लीपारा, ग्राम पंचायत-मुतानपाल,ब्लॉक-बास्तानार,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बालीराम कश्यप बता रहे हैं की उनके गाँव में सीसी रोड अधुरा बनाकर छोड़ दिए हैं। ग्रामीणों को आने जाने में दिक्कत होती हैं, और बीमारी होने से हॉस्पिटल ले जाने में दिक्कत होती है। गाँव तक एम्बुलेंस नहीं आ पाता। उनका कहना है कि अधुरा सीसी रोड पूरा बन जाना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर बात कर सकते हैं, संपर्क नंबर@7879843160. सरपंच@9479155488. सीईओ@9406016762. कलेक्टर@8488956694.
Posted on: Nov 14, 2021. Tags: BALIRAM KASHYAP BASTANAR BASTAR CC ROAD CG PROBLEM
हमारे गाँव में सीसी रोड नहीं है आने जाने में बहुत समस्या होती है, कृपया रोड बनवाने में मदद करें...
ग्राम+पंचायत मूतनपाल, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर राज्य छत्तीसगढ़ से बलीराम बता रहें हैं कि उनके गाँव के वार्ड नम्बर13 में सी सी रोड नही हैं 25 से 30 घर हैं बारिश के मौसम में लोगों को चलने में बहुत दिक्कत होती हैं गाड़ी भी नही चल पाता है सरपंच सचिव को बोलने पर कोई ध्यान नही दे रहें हैं| इसलिये साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि संबंधित नंबरों में बात करके सीसी रोड बनवाने में मदद करें : सरपंच सम्पर्क नम्बर@9479155415, सचिव सम्पर्क नम्बर@7997581375, बलीराम सम्पर्क नम्बर@7879843160. (179974) RM