आवेदन देते हैं लेकिन राशन कार्ड नहीं बन रहा है...
ग्राम-केदावाड़ा, पटेल पारा, पंचायत-कुटमसर, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सुरुतकिला बता रही हैं, राशन कार्ड नहीं बना है, उन्होंने कई बार आवेदन किया है लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है| वे मजदूरी कर जीवन यापन करती है| वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रही हैं कि दिये नंबरों पर बात कर राशन कार्ड की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: सरपंच@9479131907, सचिव@6263425711, CEO@7835814506.
चंपा यादव@7587491543.