राशनकार्ड बना है, लेकिन दुसरे के पास है, आज तक वापस नहीं किया है, कृपया मदद करें-
ग्राम-घटउहाकला, पंचायत-लमारीकला, थाना-कांडी, जिला-गढ़वा (झारखंड) से संतोष कुमार गुप्ता साथ में प्रताप साह जी बता रहे हैं उनका राशनकार्ड उनके गांव के 8 किलोमीटर दूर माँ गायत्री समूह में चला गया है, राशनकार्ड लाने के लिए उन्होंने डीलर कृष्णा प्रसाद साहू के पास ऑन्लाइन कराया थे| लगभग दो साल हो गया है लेकिन अभी तक राशनकार्ड नहीं मिला है| इसके लिए उन्हीने सीईओ SDM के पास भी शिकायत किये हैं लेकिन अभी तक राशनकार्ड नहीं मिला है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गयें नंबर पर बात कर के समस्या का निराकरण कराने में मदद करें| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9608842999.
Posted on: Jul 26, 2022. Tags: GADHVA JHARKHND KANDI PROBLEM RATION CARD
राशनकार्ड नहीं होने के कारण बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-छछानपहरी, ब्लाक-अम्बागढ़, जिला-राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) से महेश साहू जी बात रहे हैं उनका राशनकार्ड नहीं बना है, पंचायत में शिकायत करने से बोलते है, आपके पिता जी मास्टर हैं तो आपका राशनकार्ड नहीं बनेगा| वे लोग दोनों पति-पत्नी विकलांग हैं और एक बचे है| राशनकार्ड नहीं होने के कारण बहुत परेशानी होती है| इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत किये हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है| इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गयें नंबर पर बात कर के राशनकार्ड बनवाने में मदद करें|अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7470563978, सचिव@6260668672, सरपंच@8815419754.
Posted on: Jul 26, 2022. Tags: AMBAGARH CHOWKI CG PROBLEM RAJNANDGANV RATION CARD
मेरा राशनकार्ड नहीं बना है, कृपया मदद करें-
ग्राम-पदरपारा, पंचायत-करका, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से जानकी जी बता रहे हैं उनका राशनकार्ड नहीं बना है, नहीं बनने के कारण उन्हें बहुत परेशानी होती है, मजदूरी कर के अपना बच्चों को खाना खिलाती है| बहुत परेशानीयों का सामना करना पड़ता है| इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच के पास शिकायत किये थे लेकिन अभी तक नहीं बना है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए जगए नंबरों पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें| सरपंच@9479231106, सचिव@9407929439, संपर्क नंबर फगनू@6300374353.
Posted on: Jul 25, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA PROBLEM RATION CARD
राशनकार्ड से नाम कटा कर दूसरा राशनकार्ड बनवाना चाहते हैं, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-मरहा, पोस्ट-रहट, ब्लाक-रीवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से विन्द्रबन साकेत बता रहे हैं उनके पिता जी का राशनकार्ड है, उसी में सभी का नाम जुड़ा है, उससे वे अलग करना चाहते है, उस राशनकार्ड में और लोग का नाम नहीं जुड़ा है| राशनकार्ड से नाम कटा कर दूसरा राशनकार्ड बनवाना चाहते हैं| इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गयें नंबर पर बात कर के समस्या का निराकरण कराने में मदद करें| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9754067322.
Posted on: Jul 25, 2022. Tags: MP PROBLEM RATION CARD REWA
मेरा राशनकार्ड नहीं बना है, कृपया मदद करें-
माडकम कोसा, ग्राम मंडारगंपू, पंचायत पत्ताराडीगुडेम, मंडल अक्कारापेटा, जिला भद्राद्री कोठागुडेम तेलंगाना से बता रहे हैं उनके गांव के 6 लोगों का राशन कार्ड नहीं बना है। राशन कार्ड नहीं होने के कारण परेशानी होती है। उनका वोटर आईडी भी बन गया है लेकिन राशन कार्ड नहीं बन पाया है इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच के पास शिकायत किए हैं लेकिन किसी का नहीं बना है इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गए नंबर पर बात करके चलो का राशन कार्ड बनाने में मदद करें। MPDEO@9492245005, फॉरेस्ट विभाग@9440810085, संपर्क नंबर@8185834261.