हमारे गाँव में कपल मेंटा को बंद कर दिया गया हैं जमीन नुकसान हो रहा है कृपया मदद करें-
ग्राम-आलमा,जिला-मलकानगिरी राज्य (ओड़िसा) से राजा बता रहे हैं की मेंटा पहाड़ घेरे नेट सरकार के लोग डाले हैं गाँव के एक एक ग्रामीण का 2,3 एकड़ से अधिक जमीन खर्च हो रहा हैं कपल मेंटा को बंद कर दिया गया हैं,इसीलिए गोदावरी और बढता जा रहा हैं और उनका जमीन नुकसान होता जा रहा हैं वहा के ग्रामीण गाँव छोड़कर जा रहे हैं |आधिकारियों से बात करने से कोई जवाब नहीं आ रहा हैं | अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क नंबर@9337941102.