Impact : लॉकडाउन के दौरान राशन की समस्या हो रही थी सीजीनेट में रिकॉर्ड करने के बाद मिल गया...

सेक्टर-87 फेस-2 नोएडा गौतम बुद्धनगर से गजेन्द्र सिंह बता रहे है कि लॉकडाउन के दौरान उनको राशन की समस्या हो रही थी तो उन्होंने सीजीनेट स्वर में एक सन्देश रिकॉर्ड किये करने के 3-4 दिन बाद उनको राशन मिल गया है | इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों को और अधिकारियो को धन्यवाद दे रहे है | जिन्होंने उनकी मदद की | संपर्क नम्बर@7531011974.

Posted on: Jul 29, 2020. Tags: GAJENDRA SINGH NOIDA UP RATION IMPACT SONG VICTIMS REGISTER

कंपनी बंद होने से हालत ख़राब है, राशन की समस्या हो रही है...

फेस 2, सेक्टर 86, गौतम बुद्ध नगर नोएडा (उत्तर प्रदेश) से गजेंद्र सिंह बहादुर बता रहे हैं कि वे लॉकडाउन में परिवार के साथ फंसे हैं, 2 माह तक जो साधन था उससे काम चला रहे थे लेकिन अब साधन ख़त्म हो चुका है, जिसके कारण दिक्कत हो रही है, कंपनी में काम बंद होने के कारण हालत ख़राब है इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि राशन व्यवस्था कराने में मदद करें : संपर्क नंबर@7531011974. (168307)

Posted on: May 24, 2020. Tags: CORONA PROBLEM GAJENDRA SINGH NOIDA SONG UP VICTIMS REGISTER

वनांचल स्वर: हल्दी वनों में पाई जाती है और घरो में भी लोग लगाते हैं, यह भोजन भी है और दवाई भी -

सीजीनेट जन पत्रकारिता जागरूकता यात्रा आज ग्राम-बईहा सालेभाट, तहसील-अंतागढ़, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) में पहुँची है वहां बस्तीराम नागवंशी गाँव के गजेन्द्र सिंह वट्टी से बात कर रहे हैं जो उनको हल्दी के बारे में बता रहे हैं जो उनकी बाड़ी में लगा हुआ है वे बता रहे हैं कि हल्दी के पौधे को वे लोग जुलाई माह में लगाते हैं, और जब उसका पौधा सूख जाता है तो उसका कंद निकालते हैं, वही हल्दी है इस हल्दी का उपयोग खांसी होने पर दूध के साथ सेवन करते हैं, शादी में इसका लेप दूल्हा-दुल्हन के शरीर पर लगाते हैं, भोजन में भी उसका उपयोग होता है, चेहरे की फुंसिया दूर करने में भी उपयोग करते है, ये जंगल में पाया जाता है और लोग घरो में भी लगाते हैं |

Posted on: Aug 16, 2018. Tags: GAJENDRA SINGH WATTI KANKER CHHATTISGARH SONG VANANCHAL SWARA VICTIMS REGISTER

हमारे गाँव के स्कूल का हैण्डपम्प 2 साल से ख़राब है, शिकायत करने पर कोई सुनता नहीं है...

ग्राम-हरीहरपुर, पोस्ट-केवरा, ब्लाक-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से गजेन्द्रसिंह परिहार बता रहे है स्कूल का हैण्डपम्प 2 साल से खराब है स्कूल के बच्चो को पानी पीने के लिए दूसरे हैण्डपम्प में जाना पड़ता है| हैण्डपम्प को सुधरवाने के लिए उन्होंने पंचायत, जनपद में भी शिकायत किये है तो बोलते आज लगेगा कल लगेगा बोल बोलकर टाल रहे है| इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से निवेदन कर रहे है कि दिए हुए नम्बरों में बात कर हैण्डपम्प सुधरवाने में हमारी मदद करें: सरपंच@9753392622, सचिव@8426322072, C.E.O.@9165689001, P.H.E.@7697747447. अधिक जानकारी के लिए संपर्क@8889354673.

Posted on: Apr 13, 2018. Tags: GAJENDRA SINGH PRIHAR SONG VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download