सहकार रेडियो : ज्ञान विज्ञान (निकोलस कोपरनिकस)
श्रोताओं सीजीनेट पर सहकार रेडियो के कार्यक्रम ” बाल चौपाल ” में प्रस्तुत है खगोलशास्त्र के पितामह निकोलस कोपरनिकस की कहानी। जो खगोलशास्त्री होने के साथ- साथ एक गणितज्ञ, चिकित्सक, अनुवादक, कलाकार, न्यायाधीश, गवर्नर, सैन्य नेता और अर्थशास्त्री भी थे। ये कार्यक्रम सहकार रेडियो के यू ट्यूब चैनल से लिया गया है|
Posted on: Sep 11, 2023. Tags: BAAL CHAUPAL SAHKAR RADIO
कुत्ता और शेर
श्रोताओं, सीजीनेट पर आप सुन रहे हैं सहकार रेडियो के कार्यक्रम बाल चौपाल में कहानी ” कुत्ता और शेर “। इस कहानी को लिखा है लेव तोलस्तोय ने | बरनाला, पंजाब से साथी गुरदास ने इसका वाचन किया है। ये कार्यक्रम सहकर रेडियो के यू ट्यूब चैनल से लिया गया है|
Posted on: Aug 02, 2023. Tags: BAAL CHUPAL SAHKAR RADIO
बाल चौपाल : आँगन में बातचीत
श्रोताओं, सहकार रेडियो के कार्यक्रम “बाल चौपाल” में आज आप सुनेंगे कहानी “आँगन में बातचीत” इसे अपनी आवाज़ दी है इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश से रेडियो कलाकार साथी निहारिका ने | कहानी को हमने लिया है बाल बुलेटिन “अनुराग” से| ध्वनि सम्पादन किया है साथी शिल्पी ने| अपनी प्रतिक्रिया हमें यूट्यूब चैनल या फेसबुक पेज के कमेन्ट बॉक्स में ज़रूर दें|
Posted on: Jun 27, 2023. Tags: BALCHAUPAL SAHKAR RADIO STORY
इधर भी तुम उधर भी तुम...कविता-
कानपुर उत्तर प्रदेश से के एम भाई एक कविता सुना रहे हैं:
इधर भी तुम उधर भी तुम-
हर तरफ तुम ही तुम-
मंदिर में भी तुम-
मस्जिद में भी तुम-
हनुमान भी तुम्हारे राम भी तुम्हारे-
अब रहमो रहीम भी तुम्हारे...
Posted on: Jun 27, 2023. Tags: KANPUR KM BHAI POEM UP
पीड़ितों का रजिस्टर: सरकार से आर्थिक मदद चाहिए कृपया मदद करें
ग्राम: उचाकोट, जिला: नारायणपुर, राज्य: छत्तीसगढ़ के सुकराम सलाम बता रहे है कि वह 2008 से शांतिनगर, नारायणपुर में रह रहे है। उसने कहा कि जब नक्सलियों ने उसे मारने की योजना बनाई तो वह वहा से भाग करआया। अपने परिवार में तीन लोग रह रहे हैं। शुक्राम ने कहा कि उन्होंने अपनी जमीन पुराने गांव में छोड़ दी थी और अब गांव वाले खेती कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार से कोई आर्थिक मदद नहीं मिली है। इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से अनुरोध कर रहे है की अधिकारियों से बात करके आर्धिक मदद दिलाने में मदद करें । संपर्क नंबर: 7585271964।——————————————————————————————————————Village: Uchakod, District: Narayanpur, State: Chhattisgarh Shukram Talam has stated that he is living in Shantinagar, Narayanpur since 2008. He said that when the Naxalites planned to kill him, he ran away from them. There are three people living in my family. Shukram said that he had left his land in the old village and now the villagers are doing farming. He said that he has not received any financial help from the government. That’s why they are requesting the friends of CGNET to talk to the authorities and help them in getting additional help. Contact Number: 7585271964.