हमारे गाँव में रोड की समस्या है आने जाने में दिक्कत होती है…मदद की अपील-
ग्राम पंचायत-देवगांव, ब्लाक-चित्रकूट, जिला-कानपुर (छत्तीसगढ़) से बेगनाथ राय बता रहे हैं उनके गाँव में रोड की समस्या है, 10 किलोमीटर रोड नहीं बना है, जिससे आने जाने में दिक्कत होती है, समस्या के निराकरण के लिए उन्होंने सरपंच सचिव के पास आवेदन किया लेकिन इस पर कोई कारवाही नहीं हुई इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो अपील कर रहे हैं, कि दिए गये नंबर पर अधिकारियों से बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करे: सरपंच@9304644917, सम्पर्क नंबर@9911935045.
Posted on: Jun 21, 2022. Tags: CG CHITRKUT KANPUR PROBLEM ROAD
मेने मरते देखा हैं गाँधी को और एक चौराहे पे...कविता-
केम भाई कानपुर (उत्तरप्रदेश) से गाँधी जी का एक कविता सुना रहे हैं:
मेने मरते देखा हैं गाँधी को और एक चौराहे पे कभी खाखी वर्दी की आड़ में तो कभी तडपती जान में कभी अस्पताल के दौर पे तो कभी न्या के चौखट पे कभी खुद कैद के बेडीयो में तो कभी खुले आसमा में कभी भिखरी के रूप में तो कभी जलती लासो के रूप में हर एक इन्शान में और हर एक काल में और हर एक समाज में कल भी आज भी मेने मरते देखा हैं गाँधी को...
Posted on: Mar 17, 2022. Tags: KANPUR KEM BHAI POEM UP
हमारे गाँव में रोड की समस्या है आने जाने में दिक्कत होती है…मदद की अपील-
ग्राम पंचायत-देवगांव, ब्लाक-चित्रकूट, जिला-कानपुर (छत्तीसगढ़) से बेगनाथ राय बता रहे हैं उनके गाँव में रोड की समस्या है, 10 किलोमीटर रोड नहीं बना है, जिससे आने जाने में दिक्कत होती है, समस्या के निराकरण के लिए उन्होंने सरपंच सचिव के पास आवेदन किया लेकिन इस पर कोई कारवाही नहीं हुई इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो अपील कर रहे हैं, कि दिए गये नंबर पर अधिकारियों से बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करे: सरपंच@9304644917, सम्पर्क नंबर@9911935045.
Posted on: Dec 21, 2021. Tags: BEGNATH RAY CG KANPUR PROBLEM ROAD
शहीद भगत सिंह की याद में...कविता-
कानपुर से केएम भाई एक कविता सुना रहे है जो 114वी जयंती पर शहीदे-ए-आजम को शत शत नमन करते हुये सुना रहे है :
शहीद भगत सिंह की याद में-
न आंसू हैं न है ख़ुशी-
न जश्न है न शोक-
हर लफ्ज़-
आज है खामोश…
इंकलाब का-
वो चेहरा-
आज बन गया-
है एक कोष...
न रंग है न है जोश-
न फ़िक्र है न रोष-
वतन का-
वो मतवाला-
आज हो-
गया है बेहोश....
न तप है न तपिश-
न शौर्य है न कशिश-
आजाद बिस्मिल का-
वो सरफ़रोश-
आज हो-
गया है एक पोज़.....
न गुलामी है न है ब्रिटिश-
न रंज है न है सितम-
पंजाब का-
वो भगत-
आज बन गया है-
यादों का एक कोष ...
Posted on: Sep 29, 2021. Tags: KANPUR KM BHAI POEM UP
सवारी सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया...गीत-
कानपूर, उत्तरप्रदेश से आशीष कुमार मौर्य एक गीत सुना रहे हैं, “सवारी सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया” |
सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया-
दिल दीवाना हो गया, दिल दीवाना हो गया-
एक तो तेरे नैन तिरछे, दूसरा काजल लगा-
तीसरा नज़रें मिलाना, दिल दीवाना हो गया-
एक तो तेरे होंठ पतले, दूसरा लाली लगी-
तीसरा तेरा मुस्कुराना, दिल दीवाना हो गया...