राशन कार्ड नहीं होने के कारण बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत डिलमिली 2 साईगुड़ा, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छतीसगढ़) से लखमु जी बता रहे है| इस गाँव में इन लोगों को राशन कार्ड को लेकर समस्या हो रही है| इनके द्वाराराशन कार्ड के लिए पंचायत में सचिव सरपंच के पास आवेदन जमा किया गया है| इस समस्या को काफी समय हो गया है परंतु अब तक समाधान नहीं हो पाया है| इस गाँव में अन्य सदस्य इस प्रकार हैं जिनके राशन कार्ड नहीं बने हैं| सुकरी महादेव, भीमा देऊ देव नाग, जितरु बघेल| भीमा देऊ जी विकलांग हैं और इन्हे ना ही राशन कार्ड है ना ही पैसा मिला है| जितरु बघेल की बहन विधवा हैं और दो बच्चों के साथ गाँव में रहते हैं, इनके भी राशन कार्ड नहीं बने हैं| संपर्क नंबर सरपंच @9993600308, सचिव@9406228766, दरभा सीईओ@9406166884, वार्ड पंच @6263385063.
Posted on: Mar 08, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA LAKHAMU PROBLEM RASION CARD
सीकरू गुढ़ा तोर रवा माड़ापेदेड़ समस्या तिन केतोर
नमस्कार ना पेदेड़ रवा माड़ा, नारदा पेदेड़ सीकरूगुढ़ा पंचयसीकरू गुढ़ा गोदावारी जिला ईदनारदाग राशनकाडी हिला वन मेयदा बतायदोरको अदेन मयाद केतामुतोड़ |इंजे पड़ेंम आय नव पिला कीन बाले पड़ा कितोम |बेदऐ स्कूल तगा वेंडे राशन काडी हिलवा बतय अयो |ओड़कीन पठोवेंडे रवा माड़ा लोड़किन हिला पटोहिलाकोन बाता वेंडे आया परवो अदेन मेयदा सीजीनेट तोड़ बातया किस हिवीड़|पीलाकिन पड़ा कील लय अतोड़ कोनी बेगा आया नादू|@ 8179933802.
Posted on: Jan 17, 2022. Tags: CARD CG NARDA PEDE PROBLEM RASION SIKRUGUDA SIKRU KELUR
मेरा राशन कार्ड पुनः नहीं बन पा रहा समाधान के लिए सीजी नेट से की है अपील-
ग्राम-बुरसरा, तहसील-जांजगीर चापा, जिला-जांजगीर चापा (छत्तीसगढ़) से रवीन्द्र कुमार जी सीजी नेट के श्रोताओं को बता रहे हैं, उनकी समस्या इस बात को लेकर है कि इनका 2014 में गुलाबी रंग का राशन कार्ड बना था| इस राशन कार्ड को सचिव के द्वारा ये कहकर वापस ले लिया गया| दिव्यागों का अलग राशन कार्ड बनेगा बोल कर| उन्होंने पुनः राशन कार्ड के लिए मार्च में आवेदन दिया गया| फिर भी इन्हे कार्ड नहीं बन पाया है| सचिव को कई बार कहने के बाद भी आज-कल मिल जाएगा कहकर टाल देता है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दियें गयें नंबरों पर बात कर के राशनकार्ड बनवाने में मदद करें| संपर्क नंबर@7805021763, सचिव@9340026879, सरपंच@9755725144.
Posted on: Jan 12, 2022. Tags: BURSARA CG JANJGIR CHAPA PROBLEM RASION CARD RAVINDRA KUMAR
राशन कार्ड में नाम अनलाइन रजिस्टर नहीं हो पा रहा है, कृपया मदद करें-
ग्राम-पंचायत चिंगपाल (स्कूलपारा), ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मनोज मरकाम जी बता रहे हैं इनके घर में चार सदस्य है और सिर्फ दो सदस्य का ही राशन मिल रहा है|इनका नाम राशन कार्ड में अनलाइन रजिस्टर नहीं हो पा रहा है इस कारण इनका नाम राशन कार्ड में भी नाम नहीं दर्ज हो रहा है|सरपंच सचिव से बात करने के बाद उन्होंने कहा कि पाँच साल बाद बनेगा| कृपया इस समस्या के समाधान के लिए दिए नंबर पर बात कर अधिक जानकारी ले सकते हैं|संपर्क नंबर@9407664502, सरपंच@9399273496, सचिव@9993108409.