एक हाथ में अग्नि रखा दूजे हाथ में पानी...देवी भक्ति गीत-
सेक्टर सी राज नगर जिला-अनुपपु (मध्यप्रदेश) से मारकंडे सिंह जी देवी गीत सुना रहें हैं:
एक हाथ में अग्नि रखा दूजे हाथ में पानी-
मेहरानी राउर हो बांटे अतत कहानी-
देव तोला थाह लगावे ले-
मौका ते उग हरावे ले-
आदि शक्ति तह तू ही माई-
तू ही आदि भवानी-
मेहरानी राउर हो बांटे अतत कहानी...GT
Posted on: Jun 19, 2022. Tags: ANUPPUR HINDI SONG MP
कहीं छुट जाये ना दामन तुम्हारा...भजन गीत-
सोनू राठौर जिला-अनुपपुर (मध्यप्रदेश) से एक गीत सुना रहे हैं:
बनकें बिहारी मुझको देना सहारा-
बनकें बिहारी मुझको देना सहारा-
कहीं छुट जाये ना दामन तुम्हारा-
कहीं छुट जाये ना दामन तुम्हारा-
तेरे सिवा दिल में समाये न कोई-
लगन था इन्हें पाकर बुझाए न कोई-
तू ही मेरी काशी तू ही शिवाला-
कहीं छुट जाये ना दामन तुम्हारा...
Posted on: Jun 18, 2022. Tags: ANUPPUR BHAJN MP RATHAUR SONG SONU
IMPACT: सीजीनेट में रेकॉर्ड करने के पश्चात् ट्रांसफार्मर लग चुका है...
ग्राम-सिवनी, तहसील-जैतहरी, जिला-अनुपपुर (मध्यप्रदेश)से गयानी श्रीवास जी सीजी नेट के श्रोताओं को बता रहे हैं कि, मेरे गाँव में बिजली के लिए ट्रांसफारर्मर नहीं था इस कारण सीजी नेट में सन्देस रिकार्ड करवाया था| सन्देस रिकार्ड के 12 दिन बाद ही ट्रांसफार्मर लग चुका है व बिजली भी मिलने लगी है| इन्होंने सीजी नेट के श्रोताओं व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया है| संपर्क नंबर@6256136201.
Posted on: Jun 18, 2022. Tags: ANUPPUR IMPACT JAITHARI MP
सोमारी सुमर के बाबा तोर पूजा ला गाथो बाबा...भजन गीत
ग्राम छोलकारी, जिला-अनुपपुर (मध्यप्रदेश) से लल्लू केवट एक भजन गीत सुना रहें है:
सोमारी सुमर के बाबा तोर पूजा ला गाथो बाबा-
मैया भाव भाव आरती ला उतारों बाबा-
चेत महीना बोथो ज्वारा मैया हरी भरी दिखें फुलवारी-
हसी हसी माई दिखे छुलकारी गांव-
हसी हसी खेले मोर दाई-
सोमारी सुमर के बाबा तोर पूजा ला गाथो बाबा...
Posted on: Jun 13, 2022. Tags: ANUPPUR BHAJN MP SONG
सोमारी सुमर के बाबा तोर पूजा ला गाथो बाबा...भजन गीत
ग्राम छोलकारी, जिला-अनुपपुर (मध्यप्रदेश) से लल्लू केवट एक भजन गीत सुना रहें है:
सोमारी सुमर के बाबा तोर पूजा ला गाथो बाबा-
मैया भाव भाव आरती ला उतारों बाबा-
चेत महीना बोथो ज्वारा मैया हरी भरी दिखें फुलवारी-
हसी हसी माई दिखे छुलकारी गांव-
हसी हसी खेले मोर दाई-
सोमारी सुमर के बाबा तोर पूजा ला गाथो बाबा...