जिस भजन में राम का नाम ना हो...भजन-
जिला-पटना (बिहार) से पवन कुमार एक भजन गीत सुना रहे हैं:
जिस भजन में राम का नाम ना हो-
उस भजन को गाना ना चाहिए-
चाहे बेटा कितना प्यारा हो-
उसे सर पे चढ़ाना ना चाहिए-
चाहे बेटी कितनी लाडली हो-
घर घर में घुमाना ना चाहिए-
जिस माँ ने हमको जनम दिया-
दिल उसका दुखाना ना चाहिए...
Posted on: Jul 22, 2022. Tags: BHAJN SONG PATNA PAVAN KUMAR
लगन तुमसे लगा बेठी जो होगा देखा जायेगा...भजन गीत-
ग्राम-मवई,जिला-बाँदा,राज्य-उत्तरप्रदेश से सुरेन्द्र पाल एक कृष्ण भजन
गीत सुना रहे हैं:
लगन तुमसे लगा बेठी जो होगा देखा जायेगा-
तुम्हे अपना बना बैठी जो होगा देखा जायेगा-
कभी दुनिया से डरते थे की छुप-छूप याद करतें थे-
लगन तुमसे लगा बेठी जो होगा देखा जायेगा-
लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जायेगा...
Posted on: Jul 21, 2022. Tags: BANDHA BHAJN SONG UP
बड़े-बड़े पथरा होए पानी-पानी हिर्दय...छत्तीसगढ़ी भजन-
ग्राम पंचायत-फरसवानी, तहसील-कारताला, जिला-कोरबा (छत्तीसगढ़) से संजीव केवट जी एक भजन सुना रहे हैं:
बड़े-बड़े पथरा होए पानी-पानी हिर्दय-
ला छुए जाएगा तुलसी के वाणी गजब-
हिर्दय ला छुए जाएगा तुलसी के वाणी-
राम सिया दुनो बड़े सुन्दर जोड़ी-
बड़े-बड़े पथरा होए पानी-पानी हिर्दय...
Posted on: Jul 21, 2022. Tags: BHAJN CG KARTALA KORBA SONG
हरी हरी गोविन्द बोल हे मनवा...भजन
ग्राम-तालदेवरी, जिला-रायगढ़ (छत्तीसगढ़) से कुश कुमार एक कृष्ण भजन
सुना रहें है:
हरी हरी गोविन्द बोल हे मनवा-
मुरली मनोहर कृष्णा कन्हिया – बंसी बाजईया तु बोले हे मनवा – जग में भी वो हैं सब में भी वो हैं-
सृष्टि के हर कण-कण में वो हैं-
हरी हरी गोविन्द बोल हे मनवा...
Posted on: Jul 02, 2022. Tags: BHAJN CG RAIGARH SONG
कहीं छुट जाये ना दामन तुम्हारा...भजन गीत-
सोनू राठौर जिला-अनुपपुर (मध्यप्रदेश) से एक गीत सुना रहे हैं:
बनकें बिहारी मुझको देना सहारा-
बनकें बिहारी मुझको देना सहारा-
कहीं छुट जाये ना दामन तुम्हारा-
कहीं छुट जाये ना दामन तुम्हारा-
तेरे सिवा दिल में समाये न कोई-
लगन था इन्हें पाकर बुझाए न कोई-
तू ही मेरी काशी तू ही शिवाला-
कहीं छुट जाये ना दामन तुम्हारा...