जिस भजन में राम का नाम ना हो... भजन गीत-
जिला-पटना (बिहार) से पवन कुमार एक भजन गीत सुना रहे हैं:
जिस भजन में राम का नाम ना हो-
उस भजन को गाना ना चाहिए-
चाहे बेटा कितना प्यारा हो-
उसे सर पे चढ़ाना ना चाहिए-
चाहे बेटी कितनी लाडली हो-
घर घर में घुमाना ना चाहिए-
जिस माँ ने हमको जनम दिया-
दिल उसका दुखाना ना चाहिए...