राम जी से पूछे जनकपुर के नारी...भोजपुरी लोक गीत-
ग्राम-मानापति, थाना-वासपति, जिला-मधुबनी (बिहार) से दीपक कुमार एक लोक गीत सुना रहे हैं:
राम जी से पूछे जनकपुर के नारी-
बता जा बाबुआ लुगवा देते काहे गारी-
तोहरा से पूछूं में ये धनुषधारी-
एक भाई गौर कहे एक भाई कारी-
बता जा बाबुआ लुगवा देते काहे गारी-
राम जी से पूछे जनकपुर के नारी...(183339) GT
Posted on: Jan 13, 2021. Tags: BHOJPURI SONG MADHUBANI BIHAR
चन्दा हैं तू मेरा सूरज हैं तू...भक्ति गीत-
जिला-पूर्णिया (बिहार) से भक्त प्रहलाद भक्ति गीत सुना रहें हैं:
चन्दा हैं तू मेरा सूरज हैं तू-
ओ मेरी आँखों का तारा हैं तू-
जीती हूँ मैं बस तुझे देख कर-
इस टूटे दिल का सहारा हैं तू-
तू खेले, खेले कोई मेरा खिलौना हैं तू...(RM)
Posted on: Jan 12, 2021. Tags: BHAKTI SONG BIHAR
बच्चों के लिये जनरल नॉलेज ...
जिला-गया (बिहार) से सुजीत कुमार जनरल नॉलेज बता रहें हैं:
1. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे ?
उतर – पंडित जवाहरलाल नेहरु |
2. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?
उतर – डॉ राजेन्द्र प्रसाद |
3. भारत के प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन थी ?
उतर – प्रतिभा देवी सिंह पाटिल जी...(RM)
Posted on: Jan 12, 2021. Tags: BIHAR EDUCATION
रोह से बजवारा तक रोड बहुत ख़राब है, बरसात में आने जाने में बहुत समस्या होती है...
ग्राम-रोह, जिला-नवादा (बिहार) से भगीरथ प्रसाद वर्मा के साथ अजय कुमार, राजकुमार महतो और महेश कुमार बता रहे हैं कि उनके गाँव रोह से लेकर बजवारा तक जो रोड बना है उसमे पुरे गड्डे है पानी और कचरा पूरा जमा हो जाता है उससे पैदल और मोटर साइकिल दोनों को आने जाने में बहुत समस्या होती है | उसके लिए उन्होंने ग्रामीण मंत्री के पास आवेदन दिए थे तो उन्होंने योजना को पारित करवा दिए उसके बाद भी आज तक रोड नहीं बना है | उनका कहना कि रोड बनना चाहिए इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील करते है कि सम्बंधित नम्बरों में बात करके रोड बनवाने में मदद करें: संपर्क@8340530354, 9801665796,
जिलाधीश@9473191256, BDO@9431819042. (170830)
Posted on: Jul 20, 2020. Tags: AJAY KUMAR BHAGIRATH VARMA NAVADA BIHAR RAJKUMAR MAHTO ROAD PROBLEM
हमारा गाँव सलेमपुर से रोह तक रोड नहीं है, आने जाने में बहुत दिक्कत होती है, कृपया मदद करें...
ग्राम-सलेमपुर, थाना-पकरी बरमा, जिला-नवादा (बिहार) से भगीरथ वर्मा के साथ उपेन्द्र कुमार चौहान, रामप्यारे चौहान, ओड़ेलाल चौहान बता रहे हैं कि सलेमपुर से रोह तक रोड नहीं है आजादी के बाद से अभी तक रोड नहीं बना है गाँव के बगल में पाइन है, बरसात के दिनों में उसमे पानी ज्यादा हो जाता है, इसलिए जो भी बीमार व्यक्ति है बाजार नहीं जा पाते है और जो भी साख सब्जी का समस्या है खेत में ही रह जाते है पूल का भी जरुरत है और ये रोड रोह गया है इसलिए सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रहे है कि दिए गए नंबरों पर बात करके सलेमपुर से रोह तक रोड बनवाने में मदद करें : संपर्क@9039142049, जिलाधीश@9473191256, BDO@9434818493. (170822) NM