अगर वीर हो तो भारत माँ के जैसे...देश भक्ति गीत

पूर्णिया (बिहार) से भक्तप्रहलाद एक देश भक्ति गीत सुना रहे हैं:
अगर वीर हो तो माँ के संग हो-
अगर वीर हो तो भारत माँ के जैसे-
मईया मईया मईया-
अब मन लगता कहीं न माँ के बिना-
चक्र है इतनी तीब्रती माँ के बिना-
ये चलता भ्रष्टाचार है न रुकता अत्याचार है...

Posted on: Oct 09, 2021. Tags: BHAKT PRAHLAD BIHAR DESH BHKTI SONG PURNIA

ओ मईया ओ मईया जाना नही मुझे छोड़ के...देश भक्ति गीत-

पूर्णिया (बिहार) से भक्तप्रहलाद एक देश भक्ति गीत सुना रहे हैं:
ये हो नही सकता की प्यार मत करना-
किसी दिन अपने माँ का-
दिल को दुखा मत देना-
ओ मईया ओ मईया-
जाना नही मुझे छोड़ के-
तिरंगा मेरी माता भूल न जाना-
मुझे याद रखना कहीं भूल जाना ओ मईया जाना नही...

Posted on: Oct 07, 2021. Tags: BHAKT PRAHLAD BIHAR DESH BHKTI SONG PURNIA

ओ मईया तुम्हे कैसे प्रणाम करूँ...देवी गीत-

जिला-पूर्णिया (बिहार) से भक्त प्रहलाद एक देवी गीत सुना रहे हैं:
ओ मईया तुम्हे कैसे प्रणाम करूँ-
बाबास में नाही मन ये मेरा-
छाया है घनघोर अँधेरा-
कैसे नाम करूँ-
ओ मईया तुम्हे कैसे प्रणाम करूँ-
दुर्गा रूप निरंजनी तुम हो-
ओ मईया तुम्हे कैसे प्रणाम करूँ...(AR)

Posted on: May 03, 2021. Tags: BHAKTI SONG BHAKT PRAHLAD BIHAR PURNIA

जय जय माता सरास्वाति...सरस्वती वंदना-

जिला-पूर्णिया (बिहार) से भक्तप्रहलाद एक सरस्वती वंदना सुना रहे हैं:
ओम सरास्वति माँ सरास्वति-
जय जय माता सरास्वाति-
विद्याधारी माँ विद्याधारी-
जय जय माता सरास्वाति-
ज्ञानेधारी माँ ज्ञानेधरी-
जय जय माता सरास्वाति...(AR)

Posted on: Apr 30, 2021. Tags: BHAKT PRAHLAD BIHAR PURNIA SARSVAT VANDNA

जग में न कोई सहारा न होगा...गीत-

जिला-पूर्णिया (बिहार) से भक्तप्रहलाद एक गीत सुना रहे हैं:
कभी हो न जाये माया का जाल-
के माया धरक रहा है-
ये लोग भड़क रहा है-
तेरे लिये है सारा दुनिया-
जग में न कोई सहारा न होगा-
ये दुनिया तड़प रहा है ये माया धरक रहा है...(AR)

Posted on: Apr 27, 2021. Tags: BHAKT PRAHLAD BIHAR PURNIA SONG

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download