पीड़ितों का रजिस्टर: बच्चों की शिक्षा के लिए सरकार से नौकरी कि मांग है...

ग्राम-सुलंगी, ब्लॉक-कोयलिबेड़ा, ज़िला-कांकेर, छत्तीसगढ़ से उर्मिला उसेंडी बता रही हैं कि उनके पति, सुम्मत उसेंडी की 2013 में नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। हत्या का कारण आज तक नहीं पता चला। हत्या के बाद सरकार की तरफ से उन्हें रु 8 लाख की राशि की मदद मिली। मगर वे चाहती हैं उन्हें एक नौकरी भी मिलनी चाहिए और पास के शहर में रहने के लिए एक जगह। इन चीजों की मदद से वे अपने बच्चों को शिक्षा और एक अच्छा बचपन दने की उम्मीद रखती है। संपर्क नंबर@6264039214.

Posted on: Feb 27, 2022. Tags: CG KANKER KOYLIBEDA MAOIST VICTIM URMILA USENDI VICTIM REGISTER

हमारे गाँव क घुमरपारा में पुल नहीं होने के कारण आने जाने में बहुत दिक्कत होती है, शिकायत करने पर अध

घुमरपारा, पंचायत-सुरेवाही, ब्लाक-अंतागढ़, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से दयाराम उसेंडी, दिलीप यादव, रत्तूराम, जागेश्वर मांडवी, पवन कुमार, दयानंद नेगी, बता रहे हैं कि उनके गाँव में जो पुल बनना था वो आज तक नही बना है घुमरपारा में लगभग 40 घर है और जनसंख्या लगभग 200 है, पुल न होने से आने-जाने में बहुत दिक्कत होती है, बारिश के दिनों में बाढ़ आ जाती है जिससे दुर्घटना भी हो जाती है कई बार स्कूली बच्चो को वापस भी आना पड़ जाता है, कई बार अधिकारियो के पास आवेदन किया लेकिन कोई काम नही हुआ, इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर हैं कि दिए गए नंबरों पर अधिकारीयों से बात कर बनवाने में मदद करें: C.E.O.@9953924884. अधिक जानकारी के लिए संपर्क दयाराम उसेंडी@9406283546, फूलचंद यादव@7587075029.

Posted on: Nov 30, 2021. Tags: AANTAGRH BASTAR CG DAYARAM USENDI DILIP YADAV PAWAN KUMAR

पीडितो का रजिस्टर : मुझे नक्सली समझकर जेल ले गये, 3 महीने तक जेल में था, कोई मदद नहीं मिली...

ग्राम-बुसकी, तहसील-दुर्गकोंदल, जिला-उतर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से मसीहराम उसेण्डी बता रहे हैं कि 2008 में पुलिस वाले घर से उठाकर ले गए और नक्सली केश बता कर जेल में डाल दिए, तीन महिना जेल में था| फिर जमानत करा दिराए परिवार वाले, 20 से 25 वर्ष की उम्र में फिर 2013 में फिर से जेल हुआ| एक साल 6 दिन जेल में था, घर में परिवार वाले भी बहुत परेशानी में थे| पिताजी भी बीमार था, बच्चे और पत्नी घर में थे|

Posted on: Nov 06, 2021. Tags: CG KANKER MASIHRAM USENDI VICTIM REGISTER

पीड़ितों का रजिस्टर : पुलिस द्वारा ना पकड़े जाने पर नक्सलियों ने मुखबीर करार दिया...

सोमाराम उसेंडी, ग्राम कुतुल तहसील ओरछा जिला नारायनपुर, बताते हैं कि वे नक्सलियों द्वारा मारे जान के डर से 2016 से नारायणपुर में रहते हैं व रोजी मजदूरी करके अपना गुजारा करते हैं। वे अपने गाँव के बाकी लोगों की तरह ही नक्सलियों के संपर्क मे थे। उनके घर छोड़ कर भागने की कहानी तब शुरू होती है जब वे एक दिन सुबह खाना कहा रहे थे। चूंकि उनके गाँव में एक नक्सली मारा गया था, एक पुलिस की टुकड़ी गश्त के लिए उसी समय उनके गाँव पहुंची। नक्सलियों के आस पास होने के कारण उनकी पुलिस से मुठभेड़ शुरू हो गई। जब पुलिस वापस चले गई, तब नक्सलियों को संदेह हुआ कि पुलिस ने सोमाराम को पकड़ा क्यूँ नहीं और इसी आधार पर उनपे मुखबिरी का आरोप लगाया। मारे जाने से के डर से वे रातों रात गाँव छोड़ कर नारायणपुर भाग आए। इसी बीच पुलिस ने उनके घर पे 2 बार दबिश की। जब नक्सलियों को खबर मिली की वह नारायणपुर भाग गए हैं, तो उनका संदेह और मजबूत हो गया कि वे पुलिस को माओवादियों की खबर पहुंचाने गए हैं। जब वे लौट कर अपने घर आए, तो गॉंव वालों ने बताया कि नक्सली उन्हें मारने की फिराक मे हैं। इसी डर से वे दुबारा नारायणपुर भाग आए और तब से यहीं रह कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। उनका एफआईआर दर्ज हो चुका है लेकिन सरकार से ना जमीन मिली है ना ही कोई सहयोग राशि। संपर्क नंबर@7647938065.

Posted on: Aug 08, 2021. Tags: CG DISPLACED MAOIST VICTIM NARAYANAPUR SOMARAM USENDI VICTIMS REGISTER 2016

पीड़ितों का रजिस्टर : राशन सहकारी समिति का संचालन ठीक से ना करने पे पीटा, गाँव से भगाया

अपने गाँव मेटानार तहसील ओरछा जिला नारायणपुर के सरपंच रहे गिंजरूराम उसेंडी बताते हैं कि राशन सहकारी समिति के अन्य सदस्यों द्वारा समिति का कार्यवहन सही तरीके से ना होने पे गॉंववालों ने उनकी शिकायत नक्सलियों से की। इसके पश्चात नक्सलियों ने मीटिंग बुला कर उन्हें पीटा और धमकी दी की अगर गाँव छोड़ कर नहीं भागे तो मार दिए जाएंगे। तब से वे अपने परिवार के साथ इमलीपदेर, नारायणपुर में रहते हैं और रोजी मजदूरी करके जीवन यापन करते हैं। गाँव के सरपंच रहने के बावजूद उन्हें सरकार से ना कोई सहायता राशि मिली है ना ही कोई जमीन। वे कहते हैं एफआईआर दर्ज तो हुई थी लेकिन पुलिस ने उन्हें प्रमाण के लिए कोई कागज नहीं दिया है। संपर्क नंबर@7587792891.

Posted on: Aug 03, 2021. Tags: CG DISPLACED GINJARURAM USENDI MAOIST VICTIM NARAYANAPUR VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download