हम को मन की शक्ति देना मन विजय करे...प्रार्थना-
ग्राम-ददरी, जिला-उमरिया (मध्यप्रदेश) से मोहन सिंह राठौर एक गीत सुना रहे है:
हम को मन की शक्ति देना मन विजय करे-
दूसरों की जय से पहले खुद को जय करे-
भेदभाव अपने दिल से साफ़ कर सके-
दोस्तों से भूल हो तो माफ़ कर सके-
झूठ से बचे रहे सच का दम भरे दूसरों की जय से...
Posted on: Oct 11, 2021. Tags: MOHAN SINGH RATHOUR MP PRARTHNA UMARIA
हे शारदे माँ...गीत-
ग्राम-ददरी, जिला-उमरिया, मध्यप्रदेश से मोहन सिंह राठौर एक गीत सुना रहे हैं:
हे शारदे माँ-
अज्ञानता से हमें तार दे माँ-
तू स्वर की देवी संगीत तुझसे-
हम है अकेले हम है अधूरे-
तेरी शरण में हमें तार दे माँ... (AR)