कभी प्यासे को पानी पिलाया नही...गीत-

अनमोल कुमार चंद्राकर रायपुर (छत्तीसगढ़) से एक हिंदी गीत सुना रहे हैं:
कभी प्यासे को पानी पिलाया नही-
बाद अमृत पिलाने से क्या फायदा-
कभी गिरते हुए को उठाया नहीं-
बाद आंसू बहाने से क्या फायदा – मैं तो मंदिर गया पूजा आरती की-
पूजा करते हुए ख्याल आ गया-
कभी माँ बाप की सेवा की ही नहीं-
सिर्फ पूजा करवाने से क्या फायदा...

Posted on: Nov 26, 2022. Tags: PRARTHNA SONG

जल के लिए जैसी है तेरी हाथ है तेरे लिए प्यासा हो प्रभु तेरे लिए करता हूं ...

प्रिया जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ से प्रार्थना गीत सुना रहे हैं:-
जल के लिए जैसी है तेरी हाथ है तेरे लिए
प्यासा हो प्रभु तेरे लिए करता हूं
तेरा आराधना तू ही मेरा बंधु मेरे था
सोने चांदी से भी ज्यादा तुमको सिर्फ करता हूं
तू ही सच्चा आनंद देता है...

Posted on: Aug 24, 2022. Tags: Balrampur Prarthnasong

हम को मन की शक्ति देना मन विजय करे...प्रार्थना-

ग्राम-ददरी, जिला-उमरिया (मध्यप्रदेश) से मोहन सिंह राठौर एक गीत सुना रहे है:
हम को मन की शक्ति देना मन विजय करे-
दूसरों की जय से पहले खुद को जय करे-
भेदभाव अपने दिल से साफ़ कर सके-
दोस्तों से भूल हो तो माफ़ कर सके-
झूठ से बचे रहे सच का दम भरे दूसरों की जय से...

Posted on: Oct 11, 2021. Tags: MOHAN SINGH RATHOUR MP PRARTHNA UMARIA

वह शक्ति हमें दो दयानिधे...प्रार्थना-

रायपुर (छत्तीसगढ़) से अनमोल कुमार चंद्राकर एक प्रार्थना गीत सुना रहे हैं:
वह शक्ति हमें दो दयानिधे-
कर्तव्य मार्ग पर डट जावें-
पर सेवा पर उपकार में हम-
जग जीवन सफल बना जावें-
हम दीन दुखी निबलों विकलों के सेवक बन संताप हरे...(AR)

Posted on: Apr 22, 2021. Tags: ANMOL KUMAR CHANDRAKAR CG PRARTHNA RAIPUR

तेरी पनाह में हमें रखना...प्रार्थना-

जिला-रायगढ़ (छत्तीसगढ़) से छोटू चौहान एक प्रार्थना सुना रहे हैं:
तेरी पनाह में हमें रखना-
सीखे हम नेक राह पर चलना-
कपट कर्म चोरी बेइमानी-
और हिंसा से हमें बचाना-
नाली का बन जाऊं न पानी-
निर्मल गंगा जल ही बनाना-
अपनी निगाह में हमें रखना...(AR)

Posted on: Apr 08, 2021. Tags: CG CHHOTU CHAUHAN PRARTHNA SONG RAIGARH

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download