राशन कार्ड था लेकिन 6 महीना पहले नाम कट गया, अब चावल नहीं मिलता, बहुत दिक्कत है...
ग्राम-केरहसी, पंचायत-डांड अमोरनी, ब्लाक-ओड़गी, जिला-सूरजपुर, (छत्तीसगढ़) से जगदीश कुमार बता रहे हैं घर में सदस्यों की संख्या चार है पहले राशन कार्ड था लेकिन बीच में किसी कारण से कट गया है जिससे उन्हें बहुत समस्या होती है उन्होंने कई बार सचिव और सम्बंधित अधिकारीयों को आवेदन दिए अब 6 माह हो रहा है कोई सुनवाई नहीं हुई है इनका उचित मूल्य दूकान क्रमांक 392013020 है जहाँ ये पहले चावल लेते थे. ये साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की मांग कर रहे हैं कृपया इन अधिकारियों को फोन कर मदद करें: सचिव@9165966050.कलेक्टर@9826443377.
Posted on: May 28, 2018. Tags: JAGDEESH KUMAR
चल संगी देख आबो देवन के नाचा ला...करमा गीत
ग्राम-धीरी, पोस्ट-जैतपुरी, तहसील-बैहर, जिला-बालाघाट (मध्यप्रदेश) से जगदीश कुमार मरकाम एक करमा गीत सुना रहे हैं :
चल संगी देख आबो देवन के नाचा ला-
देवन के लगे दरबारा हाय रे-
गढ़ मंडला के नाम नगर में महल बने महान रे-
धीरे-धीरे होथै खंडहर कोन बचावे शान रे-
मोती महाल मा रे लिखा कराये राजा-
का जाने दुनिया के पढ़ैया रे...