कभी माखन चुरा लिया...गीत

ग्राम-जलपुर, जिला-रायगढ़ (छत्तीसगढ़) से दीनानाथ पटेल एक गीत सुना रहे हैं-
कभी माखन चुरा लिया, कभी पर्वत उठा लिया-
ओ लल्ला रे ये क्या गज़ब किया-
मेरे कान्हा ये क्या गज़ब किया-
ये क्या गज़ब किया मेरे कान्हा मुझको डरा दिया-
कभी तुझको शक होता तु मेरा लाल नहीं है-
है कोई अवतारी तु ये मेरी बात सही है-
इंद्रा से रक्षा के खातिर, तुमने पर्वत उठा लिया-
कभी माखन चुरा लिया...

Posted on: Jun 25, 2022. Tags: CHHATTISGARH DEENANATH PATEL JALPUR RAIGARH SONG

कभी राम बनके कभी श्याम बनके...भजन-

ग्राम-जलपुर, जिला-रायगढ़ (छत्तीसगढ़) से दीनानाथ पटेल एक भजन सुना रहे हैं:
कभी राम बनके कभी श्याम बनके-
चले आना प्रभु जी चले आना-
तुम राम रूप में आना-
सीता साथ लेके, धनुष हाथ लेके-
चले आना प्रभु जी चले आना-
तुम श्याम रूप में आना-
राधा साथ लेके, मुरली हाथ लेके-
चले आना प्रभु जी चले आना...

Posted on: Nov 09, 2021. Tags: BHAJAN SONG DEENANATH PATEL

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download