"किताब"- कविता
ग्राम पंचायत-सिरसगुडा, ब्लाक-तोकापाल (छत्तीसगढ़) से रुकमनी कश्यप “किताब” के ऊपर एक कविता सुना रही हैं-
मेरी पुस्तक बड़ी निराली
कथा कहानी चित्र वाली
पढना-लिखना मुझे सिखाती
दुनिया भर की बातें बताती
खेल-खिलौना, रूपया-पैसा
मित्र नहीं है पुस्तक जैसा|
Posted on: Feb 24, 2022. Tags: CHHATTISGARH POEM RUKMANI MOHRE TOKAPAL
हमारे गाँव में बिजली नहीं हैं लोगों को रात अंधेरे में रहना बहुत दिक्कत होता है,बताने पर भी ध्यान न
ग्राम पंचायत-आलुवा कोइलापारा,ब्लॉक-दरभा, जिला-बस्तर(छत्तीसगढ़) से मुन्ना कश्यप बता रहे है कि उनके गाँव में बिजली नहीं है,लोगों को रात अंधेरे में रहना बहुत दिक्कत होता होता है,उनके गाँव से एक किमी.दुर बिजली का खम्बा लगा है,ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी कि और से उनके गाँव के लिए बिजली कि सुविधा दिया जाये तो लोगों के लिए मदद हो सकता है|पर कोई ध्यान नहीं दे रहे है,इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों से मदद कि अपील कर रहे है कि दिया गया नंबरों से बात कर उनकी समस्या का समाधान कराने कि मदद करे|सरपंच@9407669833,सचिव@9406109008 विभाग@6262046081
Posted on: Feb 18, 2022. Tags: DARBHA BASTAR CHHATTISGARH ELECTRICAL PROBLEM
स्वास्थ्य स्वर :चर्म रोग की औषधि
लोमस बैश छत्तीसगढ़ से बता रहे हैं कि एक चर्म रोग की औषधि के बारे में जानकारी दे रहे हैं इसके उपयोग से शरीर में बहुत लाभ मिलता है| खाज, खुजली, खामा, ईजिमा आदि रोगों को ठीक करता है| ऐसे चर्म रोग को दूर करने के लिए घटक है -नीम पत्ती का रस 1 चम्मच, बकायन पत्र रस, महानीम पत्ती का रस, मदार पत्ते का रस को मिलकर आधा किलो. तिल के तल में पकाया जाता है| पत्तियों का रस जब जल जाए और तेल बस बच तो इस तेल को छानकर रखें| किसी भी प्रकार के चर्म रोगों पर उपयोग कर लाभ ले सकते हैं| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@0796190777.
Posted on: Feb 02, 2022. Tags: CHHATTISGARH DEPARTMENT HEALTH
छत्तीसगढ़ी गीत:कटा कुटी केरे गुहियाँ बने बने के रेनगुहिया
ग्राम-कोटेया, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से नेवालाल देवांगन जी सीजी नेट के श्रोताओं को गीत सुना रहे हैं,
कटा कुटी केरे गुहियाँ बने बने के रेनगुहिया दया मया ले जा रे मोर गाँव ले 2
कटा कुटी केरे गुहियाँ बने बने के रेनगुहिया दया मया ले जा रे मोर गाँव ले 2
संपर्क नंबर@9669532123.
Posted on: Jan 10, 2022. Tags: CG CHHATTISGARHI NEVALAAL DEWANGAN SONG SURAJPUR
कभी माखन चुरा लिया...गीत
ग्राम-जलपुर, जिला-रायगढ़ (छत्तीसगढ़) से दीनानाथ पटेल एक गीत सुना रहे हैं-
कभी माखन चुरा लिया, कभी पर्वत उठा लिया-
ओ लल्ला रे ये क्या गज़ब किया-
मेरे कान्हा ये क्या गज़ब किया-
ये क्या गज़ब किया मेरे कान्हा मुझको डरा दिया-
कभी तुझको शक होता तु मेरा लाल नहीं है-
है कोई अवतारी तु ये मेरी बात सही है-
इंद्रा से रक्षा के खातिर, तुमने पर्वत उठा लिया-
कभी माखन चुरा लिया...