गाँव में पानी की समस्या है, आज तक निराकरण नहीं हुआ...
ग्राम पंचायत-बुरुंगपाल, मुरुमगुडा, ब्लाक-तोकापाल, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सहदेव सिंह ठाकुर बता रहे हैं उनके गांव में पानी की बहुत समस्या है, लोग गड्ढा, नाला का पानी पीते हैं जिससे बीमार पड़ जाते हैं, पानी लेने के लिये 1 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है, कभी कभी पहाड़ से नीचे उतरना पड़ता है, गाँव के निवासी आवेदन करते हैं लेकिन आज तक कोई निराकरण नहीं हुआ है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रहे हैं कि गाँव के पानी की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : सरपंच@9644059754, सीईओ@9933924884, संपर्क@9407780732.
Posted on: May 31, 2022. Tags: BASTAR CG PROBLEM TOKAPAL WATER
हमारे गांव में पानी कि बहुत समस्या है, लोगों दुर से पानी लाकर पीना पड़ता है, कृप्या मदद करें-
ग्राम पंचायत-कलेपाल, ब्लाक-तोकापाल, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सरपंच जी बता रहे हैं कि उनके गांव में पानी की बहुत समस्या है, वहां के लोगों को पर्याप्त पानी नही मिल पाता है| काफी दूर से पानी लाना पड़ता है, इसके लिए उन्होंने विधायक के पास भी आवेदन किया । लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है, इसलिए वे सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि समस्या का लड़ से जल्द निराकरण कराने में मदद करें: SDM@@895939222, संपर्क नंबर@6261555366.
Posted on: May 13, 2022. Tags: CG PROBLEM SARPNCH TOKAPAL WATER
हमारे गाँव में रोड की समस्या है, लोगों को आने जाने में बहुत समस्या होती है, कृपया मदद करें-
संपद बघेल ग्राम पंचायत-बारुपाटा, (धुरवापारा) ब्लाक-तोकापाल, जिला-जगदलपुर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं, उनके गांव में रोड की बहुत समस्या है| बरसात के दिनों में कीचड़ हो जाता है लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होती है| इसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत में आवेदन दिया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं, कि दिए गए नंबर पर बात करके समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@969137770, SDM@8959393222.
Posted on: May 10, 2022. Tags: BASTAR CC PROBLEM ROAD TOKAPAL
"किताब"- कविता
ग्राम पंचायत-सिरसगुडा, ब्लाक-तोकापाल (छत्तीसगढ़) से रुकमनी कश्यप “किताब” के ऊपर एक कविता सुना रही हैं-
मेरी पुस्तक बड़ी निराली
कथा कहानी चित्र वाली
पढना-लिखना मुझे सिखाती
दुनिया भर की बातें बताती
खेल-खिलौना, रूपया-पैसा
मित्र नहीं है पुस्तक जैसा|
Posted on: Feb 24, 2022. Tags: CHHATTISGARH POEM RUKMANI MOHRE TOKAPAL
गांव में हैंडपंप खराब होने के कारण ग्रामीण झरना का पानी पीते हैं, कृपया मदद करें-
ग्राम-भारूपाटा, (धुर्वापारा) ब्लाक-तोकापाल, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बघेल जी बता रहे हैं की उनके गाँव में 70 घरो का बस्ती हैं, वहां के लोगों को पानी की दिक्कत होती है| एक हैंडपंप लगा है लेकिन गर्मी के दिनों में उस हैंडपंप से पानी नहीं निकलता हैं| वहां ग्रामीण अभी झरना और कुआ का पानी पीते हैं| उनका कहना है की सरकारी के द्वारा उसी हैंडपंप पर सोलार पैनल लग जाये तो 70 घर के परिवार वालो को एक अच्छी सुविधा होगी| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की अधिक जानकारी से बात कर के गांव में सौर ऊर्जा लगवाने में मदद करें| संपर्क नंबर@9691377370. STM@895939222.