"किताब"- कविता

ग्राम पंचायत-सिरसगुडा, ब्लाक-तोकापाल (छत्तीसगढ़) से रुकमनी कश्यप “किताब” के ऊपर एक कविता सुना रही हैं-
मेरी पुस्तक बड़ी निराली
कथा कहानी चित्र वाली
पढना-लिखना मुझे सिखाती
दुनिया भर की बातें बताती
खेल-खिलौना, रूपया-पैसा
मित्र नहीं है पुस्तक जैसा|

Posted on: Feb 24, 2022. Tags: CHHATTISGARH POEM RUKMANI MOHRE TOKAPAL

गांव में हैंडपंप खराब होने के कारण ग्रामीण झरना का पानी पीते हैं, कृपया मदद करें-

ग्राम-भारूपाटा, (धुर्वापारा) ब्लाक-तोकापाल, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बघेल जी बता रहे हैं की उनके गाँव में 70 घरो का बस्ती हैं, वहां के लोगों को पानी की दिक्कत होती है| एक हैंडपंप लगा है लेकिन गर्मी के दिनों में उस हैंडपंप से पानी नहीं निकलता हैं| वहां ग्रामीण अभी झरना और कुआ का पानी पीते हैं| उनका कहना है की सरकारी के द्वारा उसी हैंडपंप पर सोलार पैनल लग जाये तो 70 घर के परिवार वालो को एक अच्छी सुविधा होगी| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की अधिक जानकारी से बात कर के गांव में सौर ऊर्जा लगवाने में मदद करें| संपर्क नंबर@9691377370. STM@895939222.

Posted on: Feb 07, 2022. Tags: BAGHEL BASTAR CG PROBLEM TOKAPAL WATER

हमारे गांव में सिचाई का साधन नहीं है, परन्तु कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, कृप्या मदद की अपील-

(रंगापारा) ग्राम पंचायत-बुरगुमपाल, ब्लाक-तोकापाल, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से पाकलू पोयाम बता रहे है, हमारे गांव में सिचाई का कोई सुविधा नहीं है, बारिस के समय में लोग खेती करते है और सरपंच-सचिव से बात किए थे और सिचाई के लिए शासन को भी मांग किए थे लेकिन नहीं हो पा रहा है, इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दियें गयें नंबरों पर बात कर समस्या का समाधान कराने में मदद करें:पाकलू@7898187901, सरपंच@7067117478, कलेक्टर@8458956694.

Posted on: Jan 07, 2022. Tags: BASTAR BURGUMPAL CG PAKALU POYAM PAROBLEM TOKAPAL WATER

सोसनपाल की सड़कें बदहाल, सालों से मदद की गुहार के बावजूद कोई सुनवाई नहीं...

ग्राम पंचायत-सोसनपाल, ब्लॉक-तोकापाल, जिला-बस्तर छत्तीसगढ़ से सरपंच श्याम सिंह कच्छ बता रहे हैं कि आज तक अधिकतर मोहल्लों में सीसी रोड का निर्माण नहीं हुआ है। सोसनपाल में तकरीबन 250 घर हैं। लोग कच्चे सड़क पे चलने को मजबूर हैं, जो कि बारिश होने पे जघन्य रूप ले लेता है और गाड़ियों का चलना मुश्किल हो जाता है। गांव के रास्ते में अभी भी 4 पुलिया का निर्माण होना बाकी है और साथ ही साथ एक नए हैंडपंप की भी मांग है चूंकि वर्तमान हैंडपंप से साफ पानी नहीं निकल रहा है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर- सरपंच@9479017169, सचिव@9406334844.

Posted on: Oct 01, 2021. Tags: BASTAR CC ROAD CG PROBLEM ROAD SHYAM SINGH KACHCHH SOSANPAL TOKAPAL

बुजुर्गो का पेंशन का पैसा न मिलने की समस्या कृप्या मदद करें...

ग्राम पंचायत-बुरुंगपाल, गायतापारा, ब्लाक-तोकापाल, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से आड्मो बता रहे हैं वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है, वे लोग काम नहीं कर पातें हैं, जो कि शासन के तरफ से वृद्धा पेंशन मिलना चाहियें, सरपंच मोहदय जी को आवेदन दे चुके है,फिर भी नहीं हो पा रही है, उन्होंने सचिव को बोले हैं लेकिन अभी तक नही मिला हैं इसलिए सीजीनेट के साथीयों से मदद की अपील कर रहे हैं| दिए गयें नंबरों पर बात कर के वृद्धा पेंशन दिलाने में मदद करें: संपर्क नंबर@9430313721, बस्तर कलेक्टर@845856694.

Posted on: Sep 08, 2021. Tags: AADMO CG PENSION PROBLEM TOKAPAL

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download