गांव में हैंडपंप खराब होने के कारण ग्रामीण झरना का पानी पीते हैं, कृपया मदद करें-
ग्राम-भारूपाटा, (धुर्वापारा) ब्लाक-तोकापाल, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बघेल जी बता रहे हैं की उनके गाँव में 70 घरो का बस्ती हैं, वहां के लोगों को पानी की दिक्कत होती है| एक हैंडपंप लगा है लेकिन गर्मी के दिनों में उस हैंडपंप से पानी नहीं निकलता हैं| वहां ग्रामीण अभी झरना और कुआ का पानी पीते हैं| उनका कहना है की सरकारी के द्वारा उसी हैंडपंप पर सोलार पैनल लग जाये तो 70 घर के परिवार वालो को एक अच्छी सुविधा होगी| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की अधिक जानकारी से बात कर के गांव में सौर ऊर्जा लगवाने में मदद करें| संपर्क नंबर@9691377370. STM@895939222.