दोहरी करण से आवागमन बंद और कार्य प्रभावित...मदद की अपील-

ग्राम-गोसे, प्रखण्ड-गोमिया, जिला-बोकारो (झारखण्ड) से जे एम रंगीला बता रहे हैं ईस्ट सेंट्रल रेल के जरंडी से राखी रोड तक ट्रैक का दोहरी करण का कार्य किया जा रहा है, कार्य समाप्त होने के बाद गोसे अधिनस्त कासीताड़, तिहोरडेरा तथा अस्ना पानी जो आदिवासी बहूल मोहल्ले हैं वहां लगभग 62 आदिवासी संथाली परिवार रह रहे हैं, उनका आने जाने का रास्ता बंद हो जायेगा, निवासी रामेश्वर मांझी का कहना है इस दोहरी करण से उनाका आने जाने का रास्ता बंद हो जायेगा, साथ ही कई काम प्रभावित होगा| मुखिया प्रतिनिधि निरुलाल का कहना है उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों के पास आवेदन किया है लेकिन उससे कोई मदद नहीं मिली है, इसलिये वे सभी श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें: धनबाद DRM@9771426000. उपायुक्त@9470526005, लोकसभा सांसद@9572863363. संपर्क नंबर@7667963644.

Posted on: Feb 13, 2020. Tags: BOKARO JHARKHAND JM RANGEELA PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

Impact : वन विभाग में काम किये थे जिसका मजदूरी भुगतान हो गया सभी को धन्यवाद...

ग्राम-गोरसे, प्रखण्ड-गोमिया, जिला-बोकारो (झारखण्ड) से जे एम रंगीला बता रहे हैं, रोहन गंजू, जगदेव गंजू , खूजा सिंह, नकुल सिंह, उटाड़ी सिंह, सरजू सिंह, सूरज माली, परमालिक माली सहित कई लोगो ने वन विभाग में वर्ष 2019 में काम किया था, जिसका मजदूरी का पैसा मजदूरों को 10 महीने से नहीं दिया गया था, जिस समस्या को उन्होंने सीजीनेट में 14 जनवरी 2020 को रिकॉर्ड किया जिसके बाद सीजीनेट श्रोताओं के मदद से 15 दिन बाद 29 जनवरी 2020 को सभी को उनका मजदूरी का पैसा मिल गया है इसलिये वे मदद करने वाले सभी श्रोताओं और विभागीय अधिकारियो को धन्यवाद दे रहे हैं : संपर्क नंबर@7667963644.

Posted on: Feb 07, 2020. Tags: BOKARO IMPACT STORY JHARKHAND JM RANGEELA SONG VICTIMS REGISTER

8 माह पहले बीट खुदाई का काम किये थे, काम का पैसा नहीं मिला...

ग्राम पंचायत-दुरबुल, प्रखण्ड-गोमिया, जिला-बोकारो झारखण्ड से जे एम रंगीला बता रहे हैं मई 2019 में पौधा लगाने के लिये बीट खुदाई का काम छेदी सिंह, हुकारी सिंह, बिरजू सिंह, भुजा सिंह, रोहन, नकुल ने 8 महीने काम किया था लेकिन काम का पैसा नहीं मिला, उन्होंने 800-1200 तक बीट की खोदाई की है एक बिट की खोदाई की मजदूरी 5 रूपये है, आवेदन करने पर अधिकारियों ने कोई मदद नहीं की इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं दिये नंबरों पर बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : उपायुक्त मुकेश@9470526005, DFO@9431142829. संपर्क नंबर@7667963644.

Posted on: Jan 16, 2020. Tags: BOKARO JHARKHAND JM RANGEELA PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

चार माह काम किये थे केवल एक माह का पैसा मिला...मदद की अपील-

ग्राम-गोसे, प्रखण्ड-गोमिया, जिला-बोकारो (झारखण्ड) से जे एम रंगीला बता रहे हैं आदिवासी बहुल पंचायत राजस्व गाँव गोसे में वर्ष 2019 में बांस बखार का काम रोहन, नकुल सिंह, हुकारी सिंह, जगदेव सिंह और सूरज मांझी सहित कई लोगो ने किया था, जिसका एक महीने का मजदूरी का पैसा उन्हें मिला है बाकी के तीन महीने का पैसा अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन विभाग अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से बात कर मजदूरी का पैसा दिलाने में सहायता करें : उपायुक्त मुकेश कुमार@9470526005. संपर्क नंबर@7667963644.

Posted on: Jan 13, 2020. Tags: BOKARO JHARKHAND JM RANGEELA PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

Food supply has been stopped since 2013 to our group, Pls call the officers to help

JM Rangeela has reached Dudhpaniya village under Madhya Gopali panchayat in Dongri block of Giridih district in Jharkhand and talking to self help group’s women who tell him that 38 PDS license was sanctioned in 2009 for women self help group under women empowerment scheme. But Food supply has been stopped since 2013 to Jyoti self help group including Deepa. This was complained to block and subdivision dept officials but no action has been taken. Pls call Deputy Commissioner @9431144644 and Supply Officer@9572675132. JM Rangeela@8877185940

Posted on: Feb 10, 2019. Tags: JM RANGEELA SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download