जीवन में कुछ करना है तो मन को मारे मत बैठो...प्रेरणा गीत

ग्राम-खारापारा, पंचायत-कोचली, जिला-बलरामपुर, छत्तीसगढ़ से मंगरीता एक प्रेरणा गीत प्रस्तुत कर रही हैं :
जीवन में कुछ करना है तो मन को मारे मत बैठो-
आगे-आगे बढ़ना है तो हिम्मत हारे मत बैठो-
चलने वाला मंजिल पाता बैठा पीछे रहता है-
ठहरा पानी सड़ने लगता बहता निर्मल होता है-
पाँव मिले हैं चलने के खातिर पाँव पसारे मत बैठो-
तेज दौड़ने वाला खरहा दो पाँव चलकर हार गया-
धीरे-धीरे चलता कछुआ देखो बाजी मार गया-
चलो कदम से कदम मिलाकर दूर किनारे मत बैठो-
धरती चलती तारे चलते चाँद रात भर चलता है-
किरणों का उपहार बांटने सूरज रोज निकलता है-
हवा चले तो महक बिखरे तुम भी प्यारी मत बैठो-
जीवन में कुछ करना है तो मन को मारे मत बैठो...

Posted on: Oct 01, 2015. Tags: Mangareeta SONG VICTIMS REGISTER

जग बन ही गया बहनों का संगठन...महिला सशक्तिकरण गीत

ग्राम-खारापारा,पंचायत-कोचली, जिला-बलरामपुर, छत्तीसगढ़ से मंगरीता एक महिला सशक्तिकरण गीत प्रस्तुत कर रही हैं:
जग बन ही गया बहनों का संगठन, इसको मजबूत करने का वादा करो-
चार दिन की सहेली, सहेली नहीं, उमर भर साथ देने का वादा करो-
औरतों के सवालों पर आकर सभी, खूब चर्चा चलाने का वादा करो-
औरतों के लिए कुछ भी मुश्किल नहीं, ऐसी हिम्मत जगाने का वादा करो-
जग बन ही गया बहनों का संगठन, इसको मजबूत करने का वादा करो...

Posted on: Sep 27, 2015. Tags: Mangareeta SONG VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download