हम है ग्रामीण है बालिका है...लोकगीत-

जिला-सतना (मध्यप्रदेश) से संदीप कुमार कुशवाह गीत रहे है :
हम है ग्रामीण है बालिका है-
हमारी पाठ शाला बनवाई दिया-
पंचो भी सुन लो सरपंचो भी सुन लो-
सुन लो सक्रेटरी साहब-
हमर पाठ शाला बनवाई दिया-
मास्टर भी सुन लो-
हेड मास्टर भी सुन लो...(GM)

Posted on: Feb 23, 2021. Tags: LOKGEET MP SANDEEP KUMAR SATNA

Impact : लॉकडाउन में राशन की समस्या हो रही थी सीजीनेट में रिकॉर्ड करने के बाद मिल गया है

संदीप कुमार सिंह सेक्टर 82 नोएडा बंगेल गौतम बुद्ध नगर में रहते है बता रहे है कि लॉकडाउन के दौरान खाने की बहुत समस्या हो रही थी तो उन्होंने 30 मई को एक सन्देश सीजीनेट स्वर में रिकॉर्ड किये थे करने के बाद सीजीनेट के साथियों की मदद से 20 जून को उनको राशन मिल गया है | वे लोग खुश है, इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों को और अधिकारियो को धन्यवाद दे रहे है जिन्होंने उनकी मदद की | संपर्क नम्बर@9643608689. (168617)

Posted on: Jul 28, 2020. Tags: NOIDA UP RATION IMPACT SANDEEP KUMAR SINGH SONG VICTIMS REGISTER

उनकी परम्परा ये रीत ये निभाना प्यारे बनी...गीत

संदीप कुमार कुशवाहा जिला सतना मध्यप्रदेश से गीत सुना रहें है
उनकी परम्परा ये रीत ये निभाना प्यारे बनी-
उनकी परम्परा ये रीत ये निभाना प्यारे बनी-
ससुराल जाकर बनी,ससुर को कुछ मत कहना-
ससुराल जाकर बनी,ससुर को कुछ मत कहना-
अपनी मामी जैसे,प्रीत निभना प्यारे बनी-
संपर्क@9630539067

Posted on: Jul 09, 2020. Tags: KUMAR KUSHWAHA MP SANDEEP SANTA SONG VICTIMS REGISTER

तुम सुन लो गाँव के भईया हो-कागज की बनी रुपैया...गीत

संदीप कुमार कुशवाहा ग्राम शिवली पोस्ट बेल्हाई पंचायत मंकेटर तहसील अमरपटा थाना रामनगर जिला सतना मध्यप्रदेश से गीत सुना रहें है:
तुम सुन लो गाँव के भईया हो-
कागज की बनी रुपैया-
गाँव गाँव मा गाड़ी चल गय –
पदल काउ न हिठया – तुम सुन लो गाँव के भईया हो – कागज की बनी रुपैया-
गाँव गाँव मा बिजली जल गाये-
चिमनी कौन जलाय-
संपर्क न.@9630539067

Posted on: Jul 09, 2020. Tags: KUMAR KUSWAHA MP SANDEEP SATNA SONG VICTIMS REGISTER

हम सब बच्चे भारत वासी, अपना भारत बड़ा महान-कविता सुना रहें है...

संदीप कुमार कुशवाहा जिला सतना मध्यप्रदेश से कविता सुना रहें है |
हम सब बच्चे भारत वासी, अपना भारत बड़ा महान |
इच्छा है बस मन में इतनी, हो भारत की ऊँची शान ||
मात पिता और गूरुओ का ,करते राहें सादा सामान |
सच्चाई को कभी ना छोड़ो, ऐसा वर दो हे भगवान ||
जय हिंद जय भारत ...

Posted on: Jul 05, 2020. Tags: (NRAYNPUR) KUMAR KUUSWAHA POEM SANDEEP SATNA SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download