Impact : लॉकडाउन में राशन की समस्या हो रही थी सीजीनेट में रिकॉर्ड करने के बाद मिल गया है
संदीप कुमार सिंह सेक्टर 82 नोएडा बंगेल गौतम बुद्ध नगर में रहते है बता रहे है कि लॉकडाउन के दौरान खाने की बहुत समस्या हो रही थी तो उन्होंने 30 मई को एक सन्देश सीजीनेट स्वर में रिकॉर्ड किये थे करने के बाद सीजीनेट के साथियों की मदद से 20 जून को उनको राशन मिल गया है | वे लोग खुश है, इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों को और अधिकारियो को धन्यवाद दे रहे है जिन्होंने उनकी मदद की | संपर्क नम्बर@9643608689. (168617)