हमारे गाँव हैंडपंप ख़राब, पानी की दिक्कतें, कृपया सुधरवाने में मदद करें...
ग्राम पंचायत-बड़े करमा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मेघनाथ कश्यप बता रहे हैं उनके गांव के खासपारा में पानी की समस्या बता रहें हैं, बरसात के दिनों में पिने योग्य पानी के बहुत दिक्कतें होती हैं, दूर पानी लाने जाना पड़ता हैं, गाँव में जो एक हैंडपंप है वह चार महीनों से खराब हुआ हैं, जिस वजह से और भी दिक्कतें होती हैं, इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अनुरोध कर रहें हैं दिए गये फ़ोन नंबरों पर बात करके हैंडपंप सुधरवाने में मदद करें:संपर्क नंबर@9399314267, सरपंच@8103074418, सचिव@9406065401, सीईओ@9406166884.
Posted on: Jul 11, 2022. Tags: BADEKARMA BASTAR CG DARBHA MEGHNATH KASHAYAP PROBLEM WATER
शौचलय अधुरा पड़ा है जिसके कारण शौच के लिये बाहर जाना पड़ता है जिससे कोई दुर्घटना होने दर बना रहता
ग्राम पंचायत-बड़े करमा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से रामसिंह बघेल बता रहे हैं उनके गांव में 20 घर में शौचालय पूरा नहीं बना है, अधुरा बना कर छोड़ दिए है| जिसके कारण शौच के लिये बाहर जाना पड़ता है जिससे कोई दुर्जाघटना होने दर बना रहता है और बरसात के दिनों में बाहर नहीं जा सकते है इसके लिए गाँव के सरपंच, सचिव के पास आवेदन किया लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे, इसलिये साथी सीजीनेट स्वर के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@6260256870, सरपंच@9399311762, सचिव@9479278597,
Posted on: Jun 11, 2022. Tags: BADEKARMA BASTAR CG DARBHA PROBLEM RAMSINGH BAGHEL TOILET
गांव के स्कूल का बाउंड्रीवाल बना था, लेकिन गिर गया है, कृपया बनवाने में मदद करें-
ग्राम पंचायत-कटेनार, पटेलपारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से राजूराम पोड़ीयाम बता रहे हैं कि उनके गांव के स्कूल का बाउंड्रीवाल बना था| गिर गया है| बच्चों को खेलने के लिए बहुत परेशानी होती है| पास में रोड है, जिससे कोई दुर्जाघटना होने दर बना रहता है इसके लिए गाँव के सरपंच, सचिव के पास आवेदन किया लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे, इसलिये साथी सीजीनेट स्वर के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें: सरपंच@9399311762, सचिव@9479278597, संपर्क नंबर@6263964196.