पीडितो का रजिस्टर : नक्सलियों ने 2001 में घर तोड़फोड़ किये तब से बीजापुर में आकर रहते है...
ग्राम गोमारा, पंचायत-कैइका , जिला-बीजापुर छत्तीसगढ़ से मोनिका मरावी के साथ में बेलाराम बता रहें है कि नक्सलियों ने 2001 में उनके घर को तोड़फोड़ कर दिए थे और पूरा जीतना धन सम्पत्ति था उसको भी ले लिए और उन्हें बेहोश होते तक बहुत मारे पीट भी किए होश में आने के बाद घर में जाके दिखे तो कुछ भी नहीं था 2004 2005 में फिर से उन्हें जान से मारने को कोशिश किए तब से अभी बिजापुर में आकर रह रहें है , और बन्नी मजदुरी करते है ठीक से काम भी नहीं कर पाते है नक्सलियों ने मारे है उसी का दर्द होता इसलिए काम भी नहीं कर पाते है, उनका कहना है कि सरकार के तरफ से कोई मदद मिले | इसलिये साथी मदद की अपील कर रहे है : जनपद CEO@7853220069, कलेक्टर@9977001253. (183659) MS