गाँव के 18 में से सिर्फ 2 पारा में बिजली है, कई बार ऊपर प्रस्ताव भेजा पर कुछ नहीं होता...
ग्राम-अवंतिकापुर, ब्लॉक-ओड़गी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से मोतीलाल (सरपंच) बता रहे है, कि गाँव में कुल 18 पारा है, जनसख्या करीबन 1200, गाँव के दो पारा में बिजली है इसके अलावा बिजली नही है, इस समस्या के समाधान के लिए कई बार ग्राम सभा के माध्यम से प्रस्ताव दिया है एवं ग्राम सुराज में भी आवेदन दिया है. बावजूद इसके बिजली चालू नही हुई है| कुछ जगह दो तीन साल पहले खम्बे लगाए लेकिन तार नही लगे है, सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है: बिजली विभाग@9584990954, कलेक्टर@9826443377, C.E.O@9926192534.
मोतीलाल@8719080662.
Posted on: May 28, 2018. Tags: BABULALA NETI
हमारे गाँव के पशु मेले मे बकरा, बकरी, गाय, भैंस, मुर्गी, बछड़ा, बदख आदि लाया गया था...
ग्राम+पंचायत-दमकसा, ब्लाक-दुर्गुकोंदल, जिला-कांकेर, उत्तर बस्तर, (छ. ग.) से बाबूलाल नेटी के साथ देवेन्द्र आंचला बता रहे हैं कि 1 जनवरी 2018 को वहां पशु मेले का आयोजन रखा गया था जिसमे दूर-दूर से किसान भाई एवं अलग-अलग राज्य से अधिकारी और कर्मचारी आये वहाँ अनेक प्रकार के जानवर उसमे, बकरा, बकरी, गाय, भैंस ,मुर्गी, बछड़ा, बदख,आदि लाया गया था इसका मुख्य उद्देश्य है कि किसान भाई अपने घरों में जानवरों का पालन-पोषण कैसे करते हैं, उस मेले के माध्यम से बताया गया है उस मेले का आयोजन (गोंडी धर्माचार्य) सम्माननीय शेरसिंह आंचला जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ. बाबूलाल नेटी@9713997981.