क्वारंटाइन सेंटर में सफाई का काम कराया और पैसे नहीं दे रहे हैं, कृपया मदद करें...

तहसील-बटियागढ़, जिला-दमोह (मध्यप्रदेश) से आरती वाल्मिक अपनी समस्या से अवगत करा रही हैं, वह और उनके बेटे ने स्थानीय कोविड केयर सेंटर (क्वारंटाइन सेंटर) में साफ सफाई का काम किया है | लेकिन वहां के डॉक्टर्स के द्वारा उन्हें पैसे नहीं दिए गए हैं | उल्टा जब सफाई के लिए एसिड हार्पिक मागा तो डॉक्टरो ने यह कह दिया की उनको काम पर रखा ही नहीं गया है| वाल्मिक ने सेंटर में ड्यूटी जार रहे डॉक्टर्स पर 18 वर्ष से कम उम्र के नाबालिगों को काम पर रखकर उनका पैसा गबन करने का आरोप भी लगाया है| बहुत परेशान है, इसलिए वह सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहीं हैं |कृपया मदद करें:जिलाधीश@7587968400,07812222343. (169583) NP

Posted on: Jun 11, 2020. Tags: ARTI VALMIK PROBLEM MP SONG VICTIMS REGISTER

कोविड 19 सेंटर में सफाई का काम किये लेकिन काम करने वालों की लिस्ट में हमारा नाम नहीं...

वटियागढ़, जिला-दमोह (मध्यप्रदेश) से आरती वालमीक बता रही हैं, कोविड 19 को लेकर जब से सफाई कर्मचारियों का काम शुरू हुआ है तब से माता शावित्री बाई फुले कॉलेज वटियागढ़ जिसे कोविड 19 सेंटर बनाया गया है, वहां पर उनका बेटा काम किया है और उनका नाम कर्मचारियों की लिस्ट में शामिल होकर स्वास्थ विभाग को दिया जाना था लेकिन स्वास्थ विभाग को उनके बेटे का नाम नहीं दिया गया बल्कि उसके जगह में दूसरे व्यक्ति का नाम दिया गया है, ऐसे ही दूसरी घटना है जिसमें जनजाति छात्रावास में आरती बाई ने 2 माह काम किया है, वहां पर भी उनका नाम नहीं दिया गया बल्कि विभाग स्वास्थ कर्मचारी का नाम दिया गया है, इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं, दिये नंबर पर बात कर इस संबंध में अधिकारी को जानकारी देकर, उनका नाम कोविड 19 कर्मचारियों की लिस्ट शामिल किया जाये | : संपर्क नंबर@9179326573. BMO@9300897241. (168702)

Posted on: May 28, 2020. Tags: ARTI VALMIK CORONA PROBLEM DAMOH MP SONG VICTIMS REGISTER

Impact: Got compensation for fire damage after recording message on Swara, thanks...

Arti Valmiki is calling from Satpur village in Batiagarh block of Damoh district in Madhya Pradesh and says she had recorded a message from Mulia bai whose house was burnt in an accident but she was not getting her compensation after many follow ups. Then she recorded a message on CGnet Swara. After that she got a call from officers who helped them and now compensation was paid last week. She wants to thank all listeners who put pressure on officers and also officers who helped. Arti@9993358662

Posted on: Feb 01, 2018. Tags: Arti Valmiki SONG VICTIMS REGISTER

हमारे गाँव का आंगनवाडी सामुदायिक भवन में चलता है, जिसके कारण आये दिन विवाद होते रहता है...

तहसील-बटियागढ़, जिला-दमोह (मध्यप्रदेश) से आरती वाल्मीकि बता रही है कि आंगनवाडी क्रमांक 3 सामुदायिक भवन में 1995 से संचालित है |सामुदायिक भवन में सामाजिक कार्यक्रम होते है उसके लिए आंगनवाडी खाली किया जाता है और आये दिन विवाद होते रहता है, सोमवार, मंगलवार के दिन भजन कीर्तन करते है इसकी शिकायत उन्होंने ग्रामसभा में भी किये लिए कोई कार्यवाही नहीं हुई है | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि इन अधिकारियो से बात कर इस समस्या का समाधान करवाए: बालविकास परियोजना अधिकारी@7746887851, कलेक्टर@9424450444. आरती वाल्मीकि@9179326573

Posted on: Nov 12, 2017. Tags: ARTI VALMIKI SONG VICTIMS REGISTER

59 ग्राम पंचायतों के लिए बने तहसील कार्यालय में 25 साल से पीने के पानी का कोई नल नहीं है...

तहसील-बटियागढ़, जिला-दमोह (मध्यप्रदेश) से आरती वाल्मीकि बता रही है कि तहसील कार्यालय में प्रतिदिन 59 ग्राम पंचायत से लोग आते है पर पिछले 25 वर्षो से तहसील प्रांगण में कोई भी जल स्त्रोत नहीं है, एक साथी रामचरण है जो लगभग 20 कुप्पी रोज पानी भरते है ऐसी गर्मी में जबकि बटियागढ़ तहसील में 59 पंचायत से लोग आते हैं यह पर्याप्त नहीं है. यहाँ के तहसीलदार ने भी कलेक्टर और विधायक के पास भी शिकायत किया था जल स्त्रोत लगवाने के लिए लेकिन आज तक कोई काम नहीं हुआ इसलिए वे सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कृपया इन्हें फोन कर दबाव डालें : विधायक@9425095703, कलेक्टर@9424450444. आरती@9179326573.

Posted on: May 20, 2017. Tags: ARTI VALMIKI SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download