Impact : परा में पानी की समस्या थी, अब हल हो गयी है...

चिलाछापर, पंचायत-बाटीपथरा, तहसील-बोडला, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से मिथलेश मानिकपुरी बता रहे हैं| पारा में एक भी हैण्डपम्प नहीं था| लोग नदी नाले का गन्दा पानी पी रहे थे| हैण्डपम्प लगवाने के लिए सरपंच, सचिव के पास कई बार आवेदन दे चुके थे| लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे थे| तब उन्होंने फरवरी 2018 में अपनी समस्या को रिकॉर्ड किया था| अब उनकी समस्या हल हो गयी है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों और मदद करने वाले अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं : मिथलेश मानिकपुरी@8964973228.

Posted on: Aug 11, 2019. Tags: CG IMPACT STORY KABIRDHAM MITHLESH MANIKPURI SONG VICTIMS REGISTER

सरपंच के कहने पर शौचालय निर्माण करवाया, एक साल से भुगतान नहीं हुआ है...

ग्राम-बंदियाखार, पंचायत-कुकदूर, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से मिथलेश मानिकपुरी के साथ में गाँव की महिला दसरी मरावी है, वो बता रही है कि साल भर पहले अपने से शौचालय का निर्माण करवाया था, सरपंच ने बोला था बनवा लो फिर पैसा मिल जायेगा | ईट, गिट्टी, रेता और सीमेंट में कुल लागत बारह हजार लगा| उसका पैसा मांगने जब सरपंच के पास गये तो बोला मिल जायेगा लेकिन आज तक नहीं मिला, एक साल से ज्यादा हो गया है इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है| इन नंबरों में बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें: सचिव@7898126988, सरपंच@9630019712, 8719884513. दसरी मरावी@9754311351.

Posted on: Aug 03, 2019. Tags: CG DASRI MARAVI KABIRDHAM MANIKPURI MITHLESH PANDARIA SONG TOILET VICTIMS REGISTER

Impact : गाँव में पानी की समस्या थी, अब सुविधा हो गयी है...

ग्राम पंचायत-सेंदुरखार, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से मिथलेश मानिकपुरी बता रहे हैं| गाँव में पानी की समस्या थी| लोगो को 1 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता था| गाँव पहाड़ के ऊपर बसा है| उन्होंने अपनी समस्या को सीजीनेट में रिकॉर्ड किया था| जिसके बाद जून 2019 में उनकी समस्या हल हो गयी है| इसलिये वे मदद करने वाले सभी साथियों और अधिकारियो को धन्यवाद दे रहे हैं| संपर्क नंबर@8964973228.

Posted on: Jul 20, 2019. Tags: CG IMPACT STORY KABIRDHAM MITHLESH MANIKPURI SONG VICTIMS REGISTER

Impact : गाँव में पानी की समस्या थी, बोरिंग लग जाने से समस्या हल हो गयी है-

ग्राम-नागाडबरा, पंचायत-माटपुर, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से मिथलेश मानिकपुरी बता रहे हैं| गाँव में पानी की समस्या थी| जिसके लिये एक बोरिंग की आवश्यकता थी| आवेदन करने पर सुनवाई नहीं हो रही थी| तब उन्होंने अपनी समस्या को सीजीनेट में 14 जून 2019 को रिकॉर्ड किया| जिसके बाद 28 जून 2019 तक गाँव में बोरिंग लग गयी है| जिससे पानी की समस्या हल हो गयी है| इसलिये वे सीजीनेट के सांथियो और संबंधित अधिकारियो को धन्यवाद दे रहे हैं| जिन्होंने उनकी मदद की| संपर्क नंबर(आवेदक)@7646991720. रिपोर्टर(मिथलेश मानिकपुरी)@8964973228 .

Posted on: Jul 19, 2019. Tags: CG IMPACT STORY KABIRDHAM MITHLESH MANIKPURI SONG VICTIMS REGISTER

Impact : आवास योजना सूची में नाम आ गया है, सभी को धन्यवाद-

ग्राम-पंचायत-सेंदुरखार, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से मिथलेश मानिकपुरी बता रहे हैं| अजय पडवार द्वारा सीजीनेट में 14 जून 2019 को आवास से संबंधित एक संदेश रिकॉर्ड किया गया था, कि आवास योजना की सूची में उनके पिता जी का नाम नहीं है| जिसके लिये आवेदन करने पर काम नहीं हो पा रहा था| संदेश रिकॉर्ड करने के 20 दिन बाद उनकी समस्या हल हो गयी है | इसलिये वे सीजीनेट के मदद करने वाले श्रोताओ और मदद करने वाले अधिकारियो को धन्यवाद दे रहे हैं : संपर्क नंबर@8964973228.

Posted on: Jul 19, 2019. Tags: CG IMPACT STORY KABIRDHAM MITHLESH MANIKPURI SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download