पीड़ितों का रजिस्टर: माओवादी के लोग गाँव में परेशान करने के कारण भागकर आना पड़ा...
ग्राम-कन्यागुडा, जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़) से ललिता कंदी माता रमी कंदी बता रहे हैं 2004 में सलवा जुडूम के समय बीजापुर आये हैं, उनको पुराने गाँव में माओवादी के लोग बहुत मारपीट के साथ परेशान भी करते थे| इसीलिए उन लोग भगकर आए हैं वहा पर खेती माकन सब कुछ हैं| वर्तमान में वे लोग खेती करने जाते हैं| बीजापुर से दो किलोमीटर दूर हैं| उनको जब भागकर आए तब सरकार कि और से सुविधा नहीं मिला हैं खुद के पैसे से घर बना कर रह रहे हैं| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9479093640.