लॉक डाउन बढ़ गया है, खाने की दिक्कत हो रही है...

M ब्लाक, मकान नं 226, नानक चौक, भोपाल नगर, नजबगढ़, दिल्ली से रमेश कुमार त्रिपाठी बता रहे हैं, वे दिव्यांग हैं, लॉक डाउन के कारण खाने की समस्या हो रही है, इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रहे हैं दिये नंबर पर संपर्क कर भोजन व्यवस्था कराने में मदद करें| संपर्क नंबर@9752363339. (187880)

Posted on: May 15, 2021. Tags: DELHI LOCK DOWN PROBLEM RAMESH KUMAR TRIPATHI

हमारे गांव का हैंडपंप खराब है, बोलने पर भी कोई ध्यान नहीं देते है, कृपया मदद करें...

ग्राम पंचायत-लहीखुर्द, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से रमेश कुमार गुप्ता बता रहे हैं कि , उनके गांव के हैण्डपंप की पाईप फुट गयी है, लोगों को पानी पीने के लिए बहुत ही दिक्कत होती है, PHE विभाग आये थे, दोनों पाईप निकल कर के ले गयें इसके लिए उन्होंने सी एम् हेल्पलाइन में शिकायत कियें है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है, इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है, दियें गये नंबरों पर बात करके हैण्डपंप सुधरवाने में मदद करें: P.H.E@9165546825, संपर्क@9770835941.(185012)

Posted on: Mar 09, 2021. Tags: MP RAMESH KUMAR GUPTA REWA WATER PROBLEM

बोल सको तो मीठा बोलो...कविता-

ग्राम-धनहा, जिला-सीधी (मध्यप्रदेश) से रमेश कुमार कुसवाहा एक कविता सुना रहे हैं:
बोल सको तो मीठा बोलो-
कडुवा बोलना मत सीखो-
कमा सको तो पुन्य कमाओ-
पापा कमाना मत सीखो-
लगा सको तो पेड़ लगाओ-
आग लगाना मत सीखो-
जला सको तो दीप जलाओ-
ह्रदय जलाना मत सीखो-
मिटा सको तो अहंकार मिटाओ-
प्यार मिटाना मत सीखो...

Posted on: Mar 08, 2021. Tags: MP POEM RAMESH KUMAR SIDHI

लॉक डाउन में फंसे मजदुर घर वापस आये है रोजगार की समस्या-कृपया मदद करें ...-

रमेश कुमार चमत्कार ग्राम घटवाई ग्राम पंचायत सभालखोर ब्लॉक जावा जिला रीवा मध्यप्रदेश से बता रहें है, मै लॉकडाउन के समय बाहर फंसा हुआ था बहुत ही मुश्कील से घर आया हूँ मै कोरानटाइम था उनका कहना है अब मुझे काम चाहिए काम मुझे अभी तक नहीं मिला और न हि सरकर द्वारा अभी तक मेरे खाता ने किसी प्रकर के राशि आई सरकर द्वारा कहा गया था कि जो व्यक्ति बाहर से आयेंगें उनके आकउट ने 1000 राशि दी जाएगी अभी तक कोई ऐसे स्तिथि में सीजी नेट सने वाले सांथियों से अपील है सम्बंधित अधिकारीयों से बात करके रोजगार दिलवाने में मदद करे| संपर्क न,@8827399677 C.E.O@ 9407803480

Posted on: Jul 06, 2020. Tags: CHAMTKAR GRAM KUMAR MP PANCHYATSABHALKHOR PROBLAM RAMESH SONG VICTIMS REGISTER WORK

बसंत पंचमी पर्व का पर्व क्यों मनाते है...

ग्राम-उलही खुर्द, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से रमेश कुमार गुप्ता बता रहे हैं कि बसंत पंचमी का पर्व हमारे देश में क्यों मनाते हैं, इस दिन माँ देवी सरस्वती हंस वाहिनी का जन्म हुआ था ये ऐसी देवी है जिनसे हमें विद्या की प्राप्ति होती है, हमारी बुद्धि का विकास होता है। माँ जब तक हमारे ऊपर नहीं रहेगी तब तक हमारी बुध्दि का विकास नहीं हो सकता है अर्थात विद्या प्राप्त नहीं होगी। इस दिन पूजा, आराधना, बसंत पंचमी मनाते हैं गांव में मेले लगते हैं, कई तरह के दुकान लगते हैं जिससे जनता का मनोबल बढ़ता है इस प्रकार सभी पर्व को हर के साथ मनाना चाहिये| रमेश कुमार गुप्ता@9770835941.

Posted on: Feb 03, 2020. Tags: MP RAMESH KUMAR GUPTA REWA SONG STORY VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download