Impact : Our village pond getting cleaned after report on CGnet, many thanks...
ग्राम-टिकरा पारा, पंचायत-रानीडोंगरी, तहसील-चारामा, जिला-कांकेर (छत्तीसगढ़) से अशोक देवांगन बता रहे है कि उनके गाँव के तालाब का पानी बहुत खराब था उसको मवेशी भी नहीं पी पाते थे बीमारी फ़ैल रही थी उसको साफ करवाने के लिए कई बार पंचायत में शिकायत किये थे फिर भी कोई ध्यान नहीं दे रहे थे तो उन्होंने सीजीनेट स्वर में एक सन्देश रिकॉर्ड किये रिकॉर्ड करने के 2 हफ्ते बाद ही तालाब को साफ करवाने का काम चालू हो गया है इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों को जिन्होंने अधिकारियों को फोन कर के दबाव डाला और उन अधिकारियो को वे धन्यवाद दे रहे है जिन्होंने उनकी मदद की. अशोक कुमार देवांगन@9009427862.