हमारे गाँव क घुमरपारा में पुल नहीं होने के कारण आने जाने में बहुत दिक्कत होती है, शिकायत करने पर अध

घुमरपारा, पंचायत-सुरेवाही, ब्लाक-अंतागढ़, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से दयाराम उसेंडी, दिलीप यादव, रत्तूराम, जागेश्वर मांडवी, पवन कुमार, दयानंद नेगी, बता रहे हैं कि उनके गाँव में जो पुल बनना था वो आज तक नही बना है घुमरपारा में लगभग 40 घर है और जनसंख्या लगभग 200 है, पुल न होने से आने-जाने में बहुत दिक्कत होती है, बारिश के दिनों में बाढ़ आ जाती है जिससे दुर्घटना भी हो जाती है कई बार स्कूली बच्चो को वापस भी आना पड़ जाता है, कई बार अधिकारियो के पास आवेदन किया लेकिन कोई काम नही हुआ, इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर हैं कि दिए गए नंबरों पर अधिकारीयों से बात कर बनवाने में मदद करें: C.E.O.@9953924884. अधिक जानकारी के लिए संपर्क दयाराम उसेंडी@9406283546, फूलचंद यादव@7587075029.

Posted on: Nov 30, 2021. Tags: AANTAGRH BASTAR CG DAYARAM USENDI DILIP YADAV PAWAN KUMAR

लॉकडाउन में फंसे था, मुझे राशन और रोजगार दिलवाने में मदद करें...

ग्राम-अन्सरा, पोस्ट-पनवार, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा मध्यप्रदेश से पवन कुमार आदिवासी बता रहे है कि वे लॉकडाउन में फंसे थे, उनको न तो राशन मिला न काम मिला उनका कहना कि उनको राशन और काम दिलवाया जाये इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों में मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित नम्बरों में बात करके राशन और काम दिलवाने में मदद करें : C.E.O@9407803480, संपर्क नम्बर@8349764124. (169737) DW

Posted on: Jun 13, 2020. Tags: CORONA PROBLEM PAWAN KUMAR ADIVASI REWA MP SONG VICTIMS REGISTER

हमारे गाँव में स्वास्थ्य केंद्र का पिछले वर्ष निर्माण पूरा हुआ है लेकिन अभी तक उदघाटन नहीं हुआ...

सीजीनेट जनपत्रकारिता यात्रा में ग्राम-सुल्कारी, पोस्ट-पसला, जनपद-जैतहरी, जिला-अनूपपुर (मध्यप्रदेश) से पवन कुमार साथ में गाँव के साथी सुधावन मिश्रा है जो बता रहे है कि उनके गाँव में एक उपस्वास्थ्य केंद्र है जिसका पिछले वर्ष निर्माण हुआ है लेकिन अभी तक इसका उदघाटन नहीं हुआ है और यहाँ पर पूरा कूड़ा जमा है अस्पताल चालू नहीं होने के कारण गाँव के लोगो को इलाज करवाने के लिए पुन्गा 7 किलोमीटर जाना पड़ता है या 22 किलोमीटर अनुपपुर जाना पड़ता है, इसके अलावा कोई दूसरा साधन नहीं है इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है, विधायक @9425473007, CMO@8085043760, कलेक्टर@9425168667 पवन@9111070571

Posted on: Apr 01, 2017. Tags: PAWAN KUMAR SONG VICTIMS REGISTER

सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु...प्रार्थना-

ग्राम-बेनूर, जिला-नरायणपुर (छत्तीसगढ़) से पवन कुमार कुलदीप एक गाना सुना रहें है:
सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु-
करते है हम शुरु आज का काम प्रभु-
गरुवो का सदघार कभी ना भुले हम-
इतना बने महान गगन को छु ले हम-
तुम से आकाश तुम्हीं अनजान प्रभु-
करते है हम शुरु आज का काम प्रभु...

Posted on: Nov 30, -0001. Tags: CG NARAYANPUR PAWAN KUMAR KULDEEP SONG VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download