कैसे इंद्रावती नदी हुई मिचनार से दूर, क्यूँ पड़ा पहाड़ का नाम मगर पकना, जानिए लोक कथाओं से...

महादेव कश्यप पर्यटकों और श्रद्धालुओं का आकर्षण केंद्र बने रहने वाले मिचनार के प्रसिद्ध मंदिर के पुजारी हैं जो कि ग्राम पंचायत- मिचनार नं. 1, ब्लॉक- लोहांडीगुड़ा, जिला- बस्तर, छत्तीसगढ़ में रहते हैं। वे मिचनार के मगर पकना पहाड़ और इंद्रावती नदी से जुड़ी लोक कथा बता रहे हैं। राजा राहूण, जिनको आदिवासी देवों के राजा मानते हैं, की सभा पहाड़ पे लगती थी। मान्यता है कि जब कालाहांडी से इंद्रावती नदी का उद्गम हुआ, तो एक दैवीय मगर नदी को मिचनार के तरफ दिशा दे रहा था। राजा राहूण की सभा ने यह निर्णय किया की नदी को वहाँ आने से रोकना होगा ताकि तहस नहस होने से बचाया जा सके। राजा राहूण के निर्देश पे उनके सिपाही ने उस दैवीय मगर का वध कर के नदी का रुख मोड़ दिया। इसी कारण आज इंद्रावती नदी मिचनार से ना हो के चित्रकोट से बहती है। और भी कई रोचक कथाएँ सुना रहे हैं महादेव जी...

Posted on: Oct 25, 2021. Tags: CHITRAKOT DEITY FOLKLORE GOD INDRAVATI KALAHANDI MICHNAR

ओं गोंडवाना वालो, कहो नही कर के दिखलावो, उपदेशो से काम ना होगा, भाषणों से काम ना होगा...गीत-

ग्राम पोस्ट-अमगवा, तहसील-जैतहरी, जिला-अनुपपुर (मध्यप्रदेश) से इंद्रावति धुर्वे गोंडवाना गीत सुना रही है:-
ओं गोंडवाना वालो, कहो नही कर के दिखलावो-
उपदेशो से काम ना होगा, भाषणों से काम ना होगा-
जो लक्ष्य वही अपनावो-
ओं गोंडवाना वालो, कहो नही कर के दिखलावो-
अंधकार है, अंधकार है-
क्या होगा तेरे रहने से, यही अँधेरा दूर भगाना...

Posted on: Feb 28, 2019. Tags: INDRAVATI DHURVE SONG VICTIMS REGISTER

सेवा जय हो बड़ादेव, जिन्दगी के रास्ता बनाई दे...गोंडवाना गीत -

ग्राम-आमगांव, थाना-जैतहरी, जिला-अनूपपुर (मध्यप्रदेश) से इन्द्रावती धुर्वे एक गोंडवाना गीत सुना रही है :
सेवा जय हो बड़ादेव, जिन्दगी के रास्ता बनाई दे-
गुरु लिंगो महाराज, जिन्दगी के रास्ता बनाई दे-
ये गुहिया के रहवासी धरम ला भुलाई रे धरम ला भुलाई-
माता पिता गुरु भूले पथरा पुजाई रे पथरा पुजाई...

Posted on: Aug 15, 2017. Tags: INDRAVATI DHURWEY SONG VICTIMS REGISTER

लग लईरा ने फईरा ने, सतरंगी गोंडवाना के...गोंडवाना गीत -

ग्राम-मोह्गंवा, तहसील-जैतहरी, जिला-अनूपपुर, (मध्यप्रदेश) से इन्द्रावती सिंह धुर्वे एक गोंडवाना गीत सुना रहे है :
लग लईरा ने फैरानी ने, सतरंगी गोंडवाना के-
सप्त ध्वजा के तीनो रंगी, लाल, सफ़ेद, हरा, तिरंगे-
कैसे धुमन लगे जिया घबराने, तिरंगा भारत की-
लग लईरा ने फईरा ने, सतरंगी गोंडवाना के-
इन्द्रधनुष से सात रंगी, है गोंडवाना के सप्त रंगी...

Posted on: May 17, 2017. Tags: INDRAVATI DHURWEY SONG VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download