हमारे गांव में जमीन का सीमांकन नहीं हुआ है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-मुरकोल, ब्लाक-वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से रामधनी सिंह पोरते बता रहे हैं उनके गांव में एक महीनें पहले जन समस्या निवारण का शिविर लगया गया था जिसमें पंचायत सचिव के माध्यम से एक आवेदन समसान भूमि का सीमांकन संबंधित दिया गया है| समसान भूमि सेटलमेंट रेकार्ड में गोंड जाति के नाम में दर्ज है| जिसका खसरा नंबर 831 व 832 है, इसका आवेदन सीमाकंन कर के गोंड समाज को शुकुद करने के लिए दिया गया था| परन्तु अभी तक सीमाकंन कर के शुकुद नहीं किया गया है| इसलिए सीजीनेट के साथीयों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गयें नंबर पर बात कर के समस्या का निराकरण कराने में मदद करें| संबंधित अधिकारी का मोबाइल नंबर| SDM@9589309993, CEO@9406128383, सर7354414218, सचिव@9340189809, पटवारी@8815649212, संपर्क नंबर@9669208515.
Posted on: Jun 02, 2022. Tags: BALRAMPUR CG LAND PROBLEM WADRFNAGR
हमारा जमीन ऑनलाइन किसी और के नाम हो गया है कृपया मदद कीजिए
ग्राम-जोलगी, तहसील-भरतपुर, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से अमृतलाल अहिरवार जी सीजीनेट के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करवा रहे है इनके पिताजी का नाम सुखलाल अहीर है और इनके नाम पर जमीन थी|इन्होंने जब अपनी जमीन को अनलाइन पंजीकरण के गए तो पता चला पटवारी तहसीलदार ने इन्हे बिना बताए किसी और के नाम ट्रांसफर हो चुका है|इन्होंने इसकी शिकायत की तहसील में कही बार आवेदन भी किया किन्तु किसी ने कोई मदद न किया|इन्होंने सरकारी ऑफिस से थक हार कर सीजी नेट में संदेश रिकार्ड करवाया है| कृपया इस नंबर पर संपर्क कर समस्या समाधान में मदद करें|संपर्क नंबर@9977741285.
Posted on: May 15, 2022. Tags: AMRITLAAL AHIR BHARTPUR CG JOLGI KORIYA LAND PROBLEM
हमारें गांव का जमीन को दुसरें लोग कब्ज़ा कर रहें है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहें है...कृपया मदद करें
ग्राम पंचायत गुमन, जिला-रीवा, (मध्यप्रदेश) राम कैलाश कोल साथ में गाँव के ग्रामीणों बता रहें है कि ग्राम बिछियर में दलित आदिवासी 33 घर है, जमीन नपवाई जाने के समबन्ध में कई बार पटवारी को बोला गया लेकिन कोई ध्यान नही दे रहें है| इसलिये वे सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अपील कर रहे है कि दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें:पटवारी@9584617358 R.I.@8827473726 तहसील@7697118733, कलेक्टर@7587979400.
Posted on: May 09, 2022. Tags: LAND PROBLEM MP REWA
2016 में पटवारी ने जमीन का ऑनलाइन कियें लेकिन किसी और का नाम हो गया है, कृपया मदद करें-
अमृतलाल अहीर, पिता सुखलाल अहीर, ग्राम पंचायत-जोलगी, वार्ड क्रमांक01, तहसील-भारतपुर, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं उनके पिता के नाम से पट्टा था| पट्टे के जमीन को 2016 में पटवारी ने ऑनलाइन कियें| वह ऑनलाइन में कुछ गड़बड़ी हो गयी है| ऑनलाइन नहीं हो पाया| उन्होंने कई बार पटवारी बोले लेकिन दो साल से गुमराह कर रहे हैं| एसे गरीबोँ का पट्टा बहुत रखे हैं| उनके जमीन में किसी और का नाम दिखा रहा है ऑनलाइन में, वे लोग 2016 से जमीन को लेकर बहुत परेशान हैं लेकिन उनकी कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ हैं| इसलिए सीजीनेट के साथीयों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गयें नंबर पर बात कर के समस्या का निराकरण कराने में मदद करें| संपर्क नंबर@9977741285.
Posted on: Mar 27, 2022. Tags: BHARTPUR CG KORIYA LAND PROBLEM
मेरी जमीन को अवैध कब्जा किया जा रहा है मदद करें
ग्राम-जलबी, जिला-कोरिया, थाना-जानापुर (छत्तीसगढ़) से भूपेश प्रसाद यादव राममनोहर जी बता रहे है इनके गाँव में जमीन है| इस जमीन को किसी और व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है| इस जमीन में जेसीबी घुसाकर इनके आम के पेड़ को तोड़ दिया व जमीन को भी अपने नाम पर ले रहा है| इन व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत किया परंतु उसे छोड़ दिया गया| कृपया इस समस्या के समाधान के लिए इनकी मदद करें और इन्हे जल्द से जल्द इन्हे दंड दें|संपर्क नंबर@8595219594, एसी ऑफिस@9479193702, जनकपुर थाना@9479193718.