1 साल पहले नरेगा के तहत पुल, सड़क बनाए लेकिन आज तक मजदूरी भुगतान नहीं हुआ, मदद करें...
पोड़यामीपारा, ग्राम-सर्गीगुड़ा, पंचायत- लालागुड़ा, ब्लाक- बास्तानार, जिला- बस्तर, छतीसगढ़ से रानू पोड़यामी बता रहे हैं कि मनरेगा के तहत 50 लोगों ने काम कर के पुलिया, डबरी और रोड निर्माण किया था। लेकिन एक साल हो जाने के बावजूद उनके मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है। सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रहे हैं कि दिए गए नंबरों में बात कर मजदूरी दिलाने में मदद करें। संपर्क नंबर@ पीड़ित व्यक्ति- 8305195685, सरपंच- 9770486826, सचिव- 9406069269, रोजगार सहायक- 7489297080, CEO- 9406016762, कलेक्टर- 888956694.