पंचायत के ओर से नाली निर्माण में मजदूरी किया जिसका भुगतान आज तक नहीं हुआ है, मदद करें...
लोहरापारा, ग्राम पंचायत-अलवा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छतीसगढ़) से सोनाधर कश्यप बता रहे हैं कि उन्होंने पंचायत के तरफ से हो रहे नाली निर्माण के लिए काम किया था लेकिन उसकी मजदूरी भुगतान आज तक नहीं हुआ है। उनके गाँव से 15-16 लोगों ने 12 दिन काम किया जिस में से सब को केवल रु.300 मिला है। जो नए सरपंच हैं वे कहते हैं कि पंचायत के पास पैसा नहीं है।
Posted on: Aug 07, 2022. Tags: ALWA BASTAR CG DARBHA PAYMENT PROBLEM SONADHAR KASHYAP WAGES
मेरा मजदूरी भुगतान का पैसा नहीं मिल रहा है, शिकायत करने पर टाल रहे है, कृपया मदद कि अपील-
फूलसिंह चौहान, ग्राम पंचायत-नेंगानार, ब्लाक-लोहांगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं, रोजगार गारंटी योजना में काम किया था, जिसका मजदूरी भुगतान नहीं हुआ है, सरपंच को बोलने से खाता में पैसा आ गया है बोलते हैं लेकिन अभी तक नही मिला है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है| दिये नंबरों पर संपर्क कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: सीईओ@8889251366, कलेक्टर@8458956694, संपर्क नंबर@6264697372.
Posted on: Aug 06, 2022. Tags: BASTAR CG FULSINGH CHAUHAN LOHANDIGUDA PAYMENT PROBLEM
पंचायत के ओर से नाली निर्माण में मजदूरी किया जिसका भुगतान आज तक नहीं हुआ है, मदद करें...
ग्राम पंचायत-ढोडरीपाल, स्कूलपारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से महेंद्र जी बता रहे हैं पंचायत के तरफ से हो रहे नाली निर्माण के लिए काम किया था लेकिन उसकी मजदूरी भुगतान आज तक नहीं हुआ है। उनके गाँव से 15-16 लोगों ने 12 दिन काम किया जिस में से सब को केवल रु.300 मिला है। जो नए सरपंच हैं वे कहते हैं कि पंचायत के पास पैसा नहीं है|संपर्क नंबर@8817732439, सरपंच@9301714816, सचिव@94061019008.
Posted on: Aug 03, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA DHODRIPAL MAHENDRA PAYMENT PROBLEM
शौचालय बनाने का काम किये थे उसका मजदूरी भुकतान नहीं हुआ है, कृपया मदद की अपील-
ग्राम पंचायत-गर्दा, ब्लाक-लोहांडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से नरसिंह यादव बता रहे हैं वे गांव में शौचालय बनाने का काम किये थे उसका मजदूरी भुकतान नहीं हुआ है| इस संबंध में उन्होंने कई बार आवेदन दिया है लेकिन कोई कारवाही नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर पानी की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@6267304037, कलेक्टर@8458956694.
Posted on: Aug 03, 2022. Tags: BASTAR CG GARDA LOHANDIGUDA NARSINGH YADAV PAYMENT PROBLEM
नाली में काम किये थे उसका पैसा नहीं मिला है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-हलवा, लोहारपारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सीताराम कश्यप बता रहे हैं उनके गांव में मनरेगा के अंतर्गत नाली में काम किये थे उसका पैसा नहीं मिला है नहीं मिलने के कारण लोगों को पैसा की दिक्कत हूँ रही है| इसके लिए उन्होनें सचिव सरपंच को शिकायत किया था| लेकिन अभी तक नहीं मिला है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गयें नंबर से बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें: सरपंच@8349965632, सचिव@9406109008, संपर्क नंबर@6260208299, सीईओ@8959393222.