पंचायत के ओर से नाली निर्माण में मजदूरी किया जिसका भुगतान आज तक नहीं हुआ है, मदद करें...
ग्राम पंचायत-ढोडरीपाल, स्कूलपारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से महेंद्र जी बता रहे हैं पंचायत के तरफ से हो रहे नाली निर्माण के लिए काम किया था लेकिन उसकी मजदूरी भुगतान आज तक नहीं हुआ है। उनके गाँव से 15-16 लोगों ने 12 दिन काम किया जिस में से सब को केवल रु.300 मिला है। जो नए सरपंच हैं वे कहते हैं कि पंचायत के पास पैसा नहीं है|संपर्क नंबर@8817732439, सरपंच@9301714816, सचिव@94061019008.
Posted on: Aug 03, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA DHODRIPAL MAHENDRA PAYMENT PROBLEM
पानी की समस्या के लिये कई बार आवेदन दे चुके हैं, सुनवाई नहीं होती...
ग्राम पंचायत-ढोडरीपाल, स्कूलपारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से महेंद्र जी बता रहे हैं उनके गांव के होस्टल में पानी की बहुत समस्या है| बच्चों को पर्याप्त मात्रा में पानी नही मिलती हैं, दूर से पानी लाना पड़ता है, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत कियें हैं लेकिन अभी तक नही बना हैं, वे सीजीनेट श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबर पर बात कर पानी की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@8817732439, सरपंच@9301714816, सचिव@94061019008.
Posted on: Jul 13, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA DHODRIPAL MAHENDRA PROBLEM WATER
गांव में पुल कि बहुत समस्या है, आने जाने में परेशानी होती है, कृपया मदद करें...
ग्राम पंचायत-ढोडरीपाल, स्कूलपारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से महेंद्र जी बता रहे हैं उनके गांव में पुलिया कि बहुत समस्या है, बरसात के समय नदी में पानी भर जाता है, वहां के लोगों को आने जाने में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं| इसके लिये उन्होंने कई बार शिकायत किये लेकिन अभी तक नही बना है, इसलिए पुल बनवाने की मांग कर रहे है| इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित नम्बरों में बात करके पुल बनवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@8817732439, सरपंच@9301714816, सचिव@94061019008.
Posted on: Jul 05, 2022. Tags: BASTAR CG DAM DARBHA DHODRIPAL MAHENDRA PROBLEM
गांव में पानी की बहुत समस्या हैं, चंदा कर बोर बना कर पानी पी रहे हैं, कृपया मदद करें-
ग्राम-केरला पंचायत-कोंडापाल, ब्लाक-लौहंडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से महेंद्रसिंह यादव बता रहे हैं कि उनके गांव में पानी की बहुत समस्या हैं, एक हैण्डपंप है, लेकिन उसमे पर्याप्त मात्रा में पानी नही मिल पाता था, फिर गांव के लोगों ने चंदा कर के हैण्डपंप में मोटर फिट कर के पानी पि रहे हैं, इसके लिए उन्होनें PHE को जानकारी दियें लेकिन अभी तक नही बना हैं, वे सीजीनेट श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबर पर बात कर पानी की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: CEO@8889251366, कलेक्टर@8458956694.
Posted on: Jun 13, 2022. Tags: CG LOHANDIGUDA MAHENDRA YADAV PROBLEM WATER
हमारे गांव में सीसी रोड की बहुत समस्या है, बरसात के दिनों में आने जाने में बहुत दिक्कतों का सामना क
ग्राम-केरला पंचायत-कोंडापाल, ब्लाक-लौहंडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से महेंद्रसिंह यादव बता रहे हैं कि उनके गांव में सीसी रोड की बहुत समस्या हैं, बरसात के दिनों में लोगों को आने जाने में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं, गाड़ी मोटर नही चल पाती हैं, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत कियें हैं लेकिन अभी तक नही बना हैं, वे सीजीनेट श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबर पर बात कर सीसी रोड की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: CEO@8889251366, कलेक्टर@8458956694.