मेरा मजदूरी भुगतान का पैसा नहीं मिल रहा है, शिकायत करने पर टाल रहे है, कृपया मदद कि अपील-
फूलसिंह चौहान, ग्राम पंचायत-नेंगानार, ब्लाक-लोहांगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं, रोजगार गारंटी योजना में काम किया था, जिसका मजदूरी भुगतान नहीं हुआ है, सरपंच को बोलने से खाता में पैसा आ गया है बोलते हैं लेकिन अभी तक नही मिला है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है| दिये नंबरों पर संपर्क कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: सीईओ@8889251366, कलेक्टर@8458956694, संपर्क नंबर@6264697372.