शौचालय बनाने का काम किये थे उसका मजदूरी भुकतान नहीं हुआ है, कृपया मदद की अपील-
ग्राम पंचायत-गर्दा, ब्लाक-लोहांडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से नरसिंह यादव बता रहे हैं वे गांव में शौचालय बनाने का काम किये थे उसका मजदूरी भुकतान नहीं हुआ है| इस संबंध में उन्होंने कई बार आवेदन दिया है लेकिन कोई कारवाही नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर पानी की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@6267304037, कलेक्टर@8458956694.