साढ़े 4 साल से नि:शक्तता पेंशन नहीं मिला, कई बार आवेदन दे चुके हैं लेकिन काम नहीं हो रहा...

ग्राम-करजहाँ, थाना-चैनपुर, जिला-कैमूर भभुआ (बिहार) से राकेश कुमार बता रहे हैं कि उनकी पत्नी एडमिश देवी को साढ़े 4 साल से नि:शक्तता पेंशन नहीं मिल पा रही है, इस संबंध उन्होंने अधिकारियों के पास कई बार आवेदन दिया है लेकिन काम नहीं हुआ, इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं दिये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें : संपर्क नंबर@9871639769. BDO@9431818060, बैंक अधिकारी@7488138059. (AR)

Posted on: Jun 16, 2020. Tags: BIHAR HANDICAPPED KAIMUR PENSION PROBLEM RAKESH KUMAR SONG VICTIMS REGISTER

रीवा : मैं क्वारनटाईन में हूँ, मेरे साथ परिवार के लोग भी है, खाने को राशन नहीं है, कृपया मदद करें...

ग्राम-चौकिया, पंचायत-डभौरा, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा मध्यप्रदेश से राकेश कुमार यादव बता रहे है कि लॉकडाउन में पंजाब में फंसे थे, किसी तरह से अपने पैसो से घर पहुँच गए है और अभी क्वारनटाईन में है उनके साथ परिवार के लोग भी है एक साल का छोटा बच्चा भी है, उनके परिवार के लिए राशन और बच्चे के लिए पोषण आहर की मांग कर रहे है,सरकार कोई मदद नहीं कर रही है | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि अधिकारियो से बात करके राशन दिलवाने में मदद करें : संपर्क नम्बर@628401590. (169229)

Posted on: Jun 05, 2020. Tags: CORONA PROBLEM RAKESH KUMAR YADAV REWA MP SONG VICTIMS REGISTER

पालघर (महाराष्ट्र): मेरे साथ चार लड़कियाँ हैं लॉकडाउन में खाने की दिक्कत हो रही है...मदद करें

पांडुरंगा चाल ,वलय पाड़ा ,नाला सुपाड़ा ,पालघर (महाराष्ट्र) से राकेश कुमार विश्वकर्मा बता रहे हैं कि मैं उत्तरप्रदेश का रहने वाला हूँ लॉकडाउन के कारण उनके पास खाने पीने की व्यवस्था नहीं है उनके साथ चार लड़कियाँ हैं खाने की दिक्कत हो रही है ,इसलिए सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रहे हैं कि राशन दिलाने में मदद करें | संपर्क नंबर @7875990814 . (168277)

Posted on: May 26, 2020. Tags: CORONA PROBLEM RAKESH KUMAR MAHARASHTRA MH SONG VICTIMS REGISTER

2 माह से लॉकडाउन में फंसे हैं, घर पहुँचाने में मदद करें...

ग्राम-तेंदूभाटा, जिला-जांजगीर चांपा (छत्तीसगढ़) से राकेश कुमार बता रहे हैं वे 2 माह से लॉकडाउन में फंसे हैं, वे खमरिहा गाँव सोनभद्र जिला उत्तरप्रदेश राज्य के निवासी हैं, वे 21 लोग हैं, सभी सोनभद्र जिले के रहने वाले हैं, उनका कहना है कि उन्हें खाने की व्यवस्था मिल रही है लेकिन वे घर जाना चाहते हैं, इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर कोरोना जांच कराकर घर पहुँचाने में मदद करें: संपर्क नंबर@6392235886. (165636)

Posted on: Apr 25, 2020. Tags: CG CORONA PROBLEM JANJGIR RAKESH KUMAR SONG VICTIMS REGISTER

फागुन आता देखकर, उपवन हुआ निहाल...गीत-

जिला-अनूपपुर (मध्यप्रदेश) से राकेश कुमार एक होली गीत कविता सुना रहे हैं:
फागुन आता देखकर, उपवन हुआ निहाल-
अपने तन पर लेपता, केसर और गुलाल-
तन हो गया पलाश-सा, मन महुए का फूल-
फिर फगवा की धूम है, फिर रंगों की धूल-
मादक महुआ मंजरी, महका मंद समीर-
भँवरे झूमे फूल पर, मन हो गया अधीर...

Posted on: Jan 21, 2020. Tags: ANUPPUR MP RAKESH KUMAR SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download